फिर बिगड़ गई हवा की सेहत

रविवार को हवा की सेहत में सुधार होने के बाद सोमवार को फिर बिगड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 11:56 PM (IST)
फिर बिगड़ गई हवा की सेहत
फिर बिगड़ गई हवा की सेहत

बागपत, जेएनएन। रविवार को हवा की सेहत में सुधार होने के बाद सोमवार को फिर बिगड़ गई। सोमवार को बागपत का एयर क्वालिटी इंडेक्स 266 रहा, जो गत दिवस से 51 अंक ज्यादा है।

एक तरफ जहां प्रदूषण बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं अचानक ठंड बढ़ने से भी लोग परेशान हैं।

जिला अस्पताल के डाक्टर दीपक देओल ने लोगों को सलाह दी कि मास्क लगाकर और गर्म कपड़े पहनकर घर से निकलें। हार्ट के मरीजों को प्रदूषण और ठंड से बचाव पर ध्यान देने की जरूरत है। डाक्टरों का कहना है कि उन्हें अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। एक्यूआइ स्थिति

-सोमवार 266

-रविवर 205

-शनिवार 297

-शुक्रवार 292

-गुरुवार 257

-बुधवार 124

---------

सोमवार को -पीएम-2.5-146

-पीएम-10-285 -----

ठंड बढ़ने से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। वातावरण में नमी के कारण प्रदूषित कण नीचे ही वायु में तैर रहे हैं जिससे एक्यूआइ

बढ़ा है।

-प्रखर कटियार, सहायक अभियंता, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

समाजसेवी राकेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को पर्यावरण को लेकर गोष्ठी हुई। गोष्ठी में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में राकेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों केा अपनी जिम्मेदारियां निभानी और सहयोग करना चाहिए। उन्होंने नगरवासियों को अपने जीवन में पौधे लगाने का आह्वान किया। इस मौके पर दीपक, सचिन, राहुल, सुमित, वैभव आदि मौजूद थे। सड़क हादसे में युवक घायल

बिलोचपुरा गांव निवासी नफीस सोमवार को किसी काम से बागपत जा रहा था। जब वह टटीरी के पास पहुंचे पर अचानक बाइक फिसल गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

chat bot
आपका साथी