जीतने के बाद प्रत्याशी व समर्थक मना रहे जश्न, खाकी मूकदर्शक

चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद विजयी प्रत्याशी व उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 11:42 PM (IST)
जीतने के बाद प्रत्याशी व समर्थक मना रहे जश्न, खाकी मूकदर्शक
जीतने के बाद प्रत्याशी व समर्थक मना रहे जश्न, खाकी मूकदर्शक

बागपत, जेएनएन। चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद विजयी प्रत्याशी व उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं। गांवों में पटाखों, आतिशबाजी छुड़ाई जा रही है। लड्डू, मिठाई बांटी जा रही है। खाकी मूकदर्शक बनी हुई है। रठौड़ा गांव में ऊंट पर प्रधान पद का विजयी प्रत्याशी सवार होकर जुलूस निकाल रहा था। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपित विजयी प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा हरचंदपुर गांव में भी विजयी जुलूस निकाला गया।

प्रशासन ने मतगणना शुरू होने से पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि विजयी प्रत्याशी जुलूस व जश्न नहीं मनाएंगे। जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त कर शांतिपूर्ण तरीके से अपने घर पहुंचेंगे। गांव में भी शांतिपूर्ण तरीके से रहेंगे। उसके बावजूद जीत के अधिकांश प्रत्याशी जश्न मना रहे हैं। गांवों में चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद ही पटाखे, आतिशबाजी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो जाता है। गांवों में जश्न का माहौल है। विजयी प्रत्याशियों के आवासों पर भीड़ एकत्र हो रही है। मिठाई, लड्डू और कोल्ड ड्रिक की दावत चल रही है। ग्राम रठौड़ा के विजयी जुलूस की इंटरनेट मीडियो पर वायरल वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली की भी पोल खोल दी है। गांवों में जुलूस निकाला जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। बाद में पुलिस ने कार्रवाई की। ऐसे में गांवों का माहौल भी बिगड़ने का अंदेशा बना हुआ है। एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि यदि किसी ने विजयी जुलूस या सार्वजनिक रूप से जश्न मनाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी