अधिवक्ताओं ने चस्पा किए वाहन बिकाऊ के पंफ्लेट

पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों से त्रस्त अधिवक्ताओं ने सोमवार को अपने वाहनों को बेचने का एलान कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:25 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने चस्पा किए वाहन बिकाऊ के पंफ्लेट
अधिवक्ताओं ने चस्पा किए वाहन बिकाऊ के पंफ्लेट

बागपत, जेएनएन। पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों से त्रस्त अधिवक्ताओं ने सोमवार को अपने वाहनों को बेचने का एलान करे हुए वाहन बिकाऊ के पंफलेट लगा दिए।

जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट जयवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अपने-अपने वाहनों पर वाहन बिकाऊ के पंफलेट लगाकर उनको बेचने की घोषणा की। उन्होंने केन्द्र सरकार की नीतियों की कटु आलोचना करते हुए जन विरोधी करार दिया। कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन आने का स्वप्न दिखाकर सत्ता पर काबिज होकर जनता को कमर तोड़ महंगाई का तोहफा देने का काम किया है। हर वर्ग बढ़ती महंगाई से त्रस्त है। इस मौके पर महामंत्री महेंद्र बंसल, एडवोकेट देवेंद्र आर्य, नरेन्द्र मान, राशिद तस्लीम, राजेंद्र तोमर, संजय पंवार, कपिल पंवार, अमित चौधरी, विक्की शर्मा, संदीप चौहान, सागर तोमर, विकास मलिक, अमित शर्मा, सुधीर नैन, निशांत मान, नवीन ढाका, सचिन वर्मा, सत्यम मान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। अब गांवों में तेज होगी गरीबी उन्मूलन की रफ्तार

शासन के आदेश पर गांवों में वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार कराने की कवायद शुरू हो गई। जिला विकास अधिकारी ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि अबकी बार ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने में महिलाओं की अहम भूमिका होगी।

महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम गरीबी न्यूनीकरण योजना तैयार करेगा जिससे ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल कराकर क्रियान्वयन कराएंगे। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को पोर्टल का लिक भेजा जाएगा जिसके जरिए पोर्टल पर गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ लेने को रजिस्ट्रेशन करेंगी। इससे प्रत्येक गांव का ब्योरा सामने आ जाएगा कि किस योजना के कितने पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सकें, ताकि गांव को गरीब मुक्त बनाया जा सके।

chat bot
आपका साथी