लूट के आरोपित रिमांड पर, कराया सामान बरामद

बागपत, जेएनएन। मांगरौली के जंगल में सात माह पहले परचून के सामान से भरे कैंटर लूट के मामले में पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:45 PM (IST)
लूट के आरोपित रिमांड पर, कराया सामान बरामद
लूट के आरोपित रिमांड पर, कराया सामान बरामद

बागपत, जेएनएन। मांगरौली के जंगल में सात माह पहले परचून के सामान से भरे कैंटर लूट के मामले में पुलिस ने मेरठ जेल से दो आरोपितों को रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही पर परचून का सामान बरामद किया है। पुलिस ने सामान बरामदगी के बाद बदमाशों को समयावधि में ही अदालत में पेश कर दिया।

इंस्पेक्टर मुनेंद्रपाल सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल की रात बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बामनौली के पास बदमाशों ने परचून से भरे कैंटर लूट लिया था। मांगरौली के जंगल में बुलंदशहर निवासी चालक बॉबी को बंधक बना कैंटर का सामान दूसरी गाड़ी में भरकर ले गए थे। एक सप्ताह बाद ही थाना सरूरपुर मेरठ क्षेत्र में स्क्रेप से भरी गाड़ी लूट मामले में सरूरपुर पुलिस ने फौलादनगर निवासी अरशद उर्फ अनस पुत्र अलीहसन व सांझक थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर निवासी शहबान पुत्र शफीक को गिरफ्तार किया था और मेरठ जेल भेज दिया था। दोघट पुलिस ने दोनों बदमाशों को रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही पर सांझक में बंद पड़े एक भट्टे से लूट का सामान बरामद किया है। उसके बाद दोनों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया है।

chat bot
आपका साथी