झूठा मुकदमा का आरोप, एसपी कार्यालय पहुंचे लोग

कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी के लोगों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए भाकियू ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:51 PM (IST)
झूठा मुकदमा का आरोप, एसपी कार्यालय पहुंचे लोग
झूठा मुकदमा का आरोप, एसपी कार्यालय पहुंचे लोग

बागपत, जेएनएन। कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी के लोगों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए भाकियू नेता के मुनीम पर झूठा मुकदमा दर्ज कराए जाने के आरोप लगाए हैं।

कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी की देशवाल पट्टी निवासी कुशपाल व अश्वनी ने बताया कि उनके खिलाफ रंगदारी मांगने व हत्या के प्रयास का झूठा मुकदमा दर्ज कर कराया गया है। अश्वनी ने बताया कि उनके पिता जयपाल सिंह ने छह वर्ष पूर्व 12 लाख रुपये ब्याज पर लेकर भाकियू के एक नेता की पत्नी के पक्ष में सवा दो बीघा जमीन का इकरारनामा किया था। उस भूमि की कीमत 35 लाख रुपये है। आरोप है कि तीन साल बाद भाकियू नेता ने जमीन का बैनामा करा लिया था। इसके बावजूद उनसे दो लाख रुपये ब्याज की मांग की जा रही है। रकम न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी गई। आरोप है कि साजिश के तहत फर्जी घटना दर्शाकर भाकियू नेता के मुनीम जितेंद्र कुमार से उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, कुशपाल ने भाकियू के नेता पर जमीन हड़पने व दारोगा पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने एसपी से केस की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। इस मौके पर कालेज के पूर्व मैनेजर रमेश चंद, पूर्व प्रधानाचार्य बाबूराम, मास्टर धनीराम, सुरेश, अनिल कुमार, सतेंद्र पटवारी, पूर्व सभासद बिजेंद्र कुमार, नौरंग, कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे है। एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि मामले की जांच एएसपी मनीष कुमार मिश्र को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, भाकियू के नेता का कहना है कि उनके मुनीम जितेंद्र से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रकम न देने पर जानलेवा हमला किया गया था। जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस घटना का जमीन से कोई संबंध नहीं है। वह न कोई ब्याज की रकम मांग रहे है। उन पर लगाए गए आरोप निराधार है।

chat bot
आपका साथी