ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर ट्रक ठीक कर रहे चालक को कुचला, कोहरे में टकराए कई वाहन Baghpat News

बागपत के खेकड़ा में शुक्रवार की देररात ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे रात में खराब खड़े ट्रक से एक अन्‍य ट्रक के टकराने से ट्रक को ठीक कर रहे चालक की कुचलकर मौत हुई।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:29 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 12:29 PM (IST)
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर ट्रक ठीक कर रहे चालक को कुचला, कोहरे में टकराए कई वाहन Baghpat News
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर ट्रक ठीक कर रहे चालक को कुचला, कोहरे में टकराए कई वाहन Baghpat News

बागपत, जेएनएन। खेकड़ा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे रात में खराब खड़े ट्रक से एक अन्‍य ट्रक के टकराने से ट्रक को ठीक कर रहे चालक की कुचलकर मौत हुई। कोहरे के कारण अन्य पांच वाहन आपस में टकराये जिसमें 10 लोगों को चोट लगी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा

राजस्थान के बूंदा जिले के लक्ष्मीपुरा निवासी धर्मराज पुत्र रामकुमार ट्रक चालक था। गाजियाबाद से ट्रक लेकर राजस्थान जा रहा था। रात करीब तीन बजे बड़ागांव पूर्वी यमुना नहर के पास ट्रक खराब हुआ। धर्मराज ट्रक ठीक करने लगा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। आरोपित चालक ट्रक लेकर फरार हो गया जबकि चालक की मौत हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को मोर्चरी भेज दिया। मृतक के भाई ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी।

कोहरे में आपस में टकराए वाहन

करीब एक घंटे बाद गजियाबाद से लोहे की एंगल लेकर हरियाणा जा रहे ट्रक के ब्रेक लिए तो पीछे से आ रहे तीन वाहन भी आपस मे टकराये। बिहार के रतनपुर निवासी विष्णु पुत्र लालमन व सोनीपत धान लेकर जा रहा ट्रक चालक अलीगढ़ के महारावल निवासी अरविंद पुत्र हरिप्रसाद बुरी तरह घायल हुआ। उधर, लहचौड़ा के पास किनारे खड़े कैंटर में इनोवा गाड़ी की टक्कर हुई। सवार सभी लोग गढ़ मुक्तेश्वर में अस्थियां विसर्जित कर वापस लौट रहे थे। सवार आधा दर्जन लोगों को चोट लगी। घायल हरियाणा के रहने वाले थे। घायल दूसरी गाड़ी में सवार होकर हरियाणा चले गए। 

chat bot
आपका साथी