ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बच्ची की मौत

ग्राम बसौद में ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से ढाई वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:25 PM (IST)
ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बच्ची की मौत
ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बच्ची की मौत

बागपत, जेएनएन। ग्राम बसौद में ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से ढाई वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। चौकीदार ने ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने चालक सहित ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम बसौद निवासी आबाद की ढाई वर्षीय बेटी अलीसवा रविवार सुबह करीब आठ बजे अपने परिवार की एक युवती के साथ साइकिल पर बैठकर जा रही थी। गांव में जिले की दुकान के निकट पहुंचने पर अचानक साइकिल का पहिया फिसल गया। इससे साइकिल का संतुलन बिगड़ गया। उस समय वहां से तेज गति से एक ट्रैक्टर-ट्राली गुजरी, जिसकी चपेट में बच्ची अलीसवा आ गई। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। स्वजन बच्ची के शव को घटनास्थल से अपने घर पर ले गए। काफी देर बाद जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। ग्राम डौला चौकी प्रभारी एसआइ भगवत स्वरूप का कहना है कि बच्ची अलीसवा के स्वजन पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते है। हादसा हुआ है इसीलिए गांव के चौकीदार गुलफाम की तहरीर पर ट्रैक्टर के चालक तहसीन निवासी ग्राम तितरौदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चालक तहसीन सहित ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया गया है।

---

मीडिया को भी नहीं दी जानकारी

हादसे के संबंध में बच्ची के स्वजन ने मीडियाकर्मियों को भी जानकारी नहीं दी।

chat bot
आपका साथी