पुलिस लाइन के निकट वन क्षेत्र में लगी भीषण आग

पुलिस लाइन के निकट वन क्षेत्र में आग लग गई। दमकलकर्मियों और ग्रामीणों ने घंट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:50 PM (IST)
पुलिस लाइन के निकट वन क्षेत्र में लगी भीषण आग
पुलिस लाइन के निकट वन क्षेत्र में लगी भीषण आग

जेएनएन, बागपत। पुलिस लाइन के निकट वन क्षेत्र में आग लग गई। दमकलकर्मियों और ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस लाइन व यमुना के निकट करीब दस हेक्टेयर वन क्षेत्र है। इसकी निगरानी को वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहते हैं। रविवार सुबह करीब नौ बजे अचानक वन क्षेत्र में आग की लपटें उठने लगीं। वन विभाग और पुलिस लाइन के कर्मचारियों ने मिलकर आग को बुझा दिया था। दोपहर करीब एक बजे दोबारा जंगल में आग सुलग गई। चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने अफसरों को जानकारी दी गई। पुलिस लाइन के आरआइ किशोर सिंह रौतेला और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं एफएसओ नरेंद्रपाल सिंह, बागपत, बड़ौत व खेकड़ा के दमकलकर्मियों के साथ फायर टेंडर लेकर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक कई पक्षियों की आग में झुलसने से मौत हो चुकी थी। उधर, एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि वन क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। रेंजर संजीव शर्मा का कहना है कि आग कैसे लगी, इसका कोई जानकारी नहीं है, लेकिन आग पर समय से काबू पाया गया। इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ जंगल की सूखी घास ही जली है।

--------

पुलिस व ग्रामीणों ने बुझाई आग

आरआइ ने निवाड़ा के ग्रामीणों से आग बुझाने में सहयोग करने की अपील की। इस पर बड़ी संख्या में गांव के लोग वन क्षेत्र की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी