स्कूल आने के लिए तैयार हैं 9484 विद्यार्थी

कोरोना की वजह से बंद पड़े कालेजों को खेलने की तैयारियां शुरू करा दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:42 PM (IST)
स्कूल आने के लिए तैयार हैं 9484 विद्यार्थी
स्कूल आने के लिए तैयार हैं 9484 विद्यार्थी

बागपत, जेएनएन। कोरोना की वजह से बंद पड़े कालेजों को खेलने की तैयारियां शुरू करा दी गई है। अनुमति के आधार पर ही छात्रों को विद्यालय में बुलवाया जाएगा। जिला स्तर पर 9484 विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कालेज भेजने की अपनी अनुमति दे दी है। अभी यह संख्या और भी बढ़ेगी।

जिले में कोरोना का प्रकोप इस कदर फैला की स्कूल और कालेजों में ताले लटक गए। बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह अव्यवस्थित हो गई। आनलाइन पढ़ाई भी अभी बेपटरी है। बच्चे शिक्षा से दूर है। अब कोरोना से थोड़ी राहत है, तो शासन स्तर से स्कूल व कालेज खोलने की तैयारियां की जा रही है। माध्यमिक स्तर के कालेजों को जुलाई माह में खोला जा सकता है। अभिभावकों की अनुमति का जो नियम पहले बनाया था, उसी के आधार पर फिर से कालेजों को संचालित कराया जाएगा।

डीआइओएस सर्वेश कुमार ने जिले के सभी कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर अभिभावकों से विद्यार्थियों को कालेज भेजने के लिए अनुमति पत्र भरवाए जा रहे है। जिले में 9484 छात्र-छात्राओं के स्वजन ने स्कूल भेजने की अनुमति स्कूलों तक पहुंचवा दी है। अभी आंकड़ा और भी बढ़ेगा। हर रोज अभिभावक स्कूलों में अनुमति लेकर आ रहे है। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावक अनुमति दे रहे है। संख्या बढ़ रही है। उन्होंने भी काफी छात्र और उनके अभिभावकों से बात की है। शासन को सभी स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। 12346 अभिभावकों से कर चुके हैं बात

जिले के 142 इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में 34103 छात्र और छात्राएं पंजीकृत हैं। जिला स्तर पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक 12346 अभिभावकों से बात की है। इन अभिभावकों में से 9484 ने स्वीकृति दी है।

chat bot
आपका साथी