छिटपुट घटनाओं के बीच 74.84 फीसद मतदान

कड़ी सुरक्षा में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़ देर शाम तक 74.84 प्रतिशत मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:04 AM (IST)
छिटपुट घटनाओं के बीच 74.84 फीसद मतदान
छिटपुट घटनाओं के बीच 74.84 फीसद मतदान

जेएनएन, बागपत: कड़ी सुरक्षा में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़ देर शाम तक 74.84 फीसद मतदान हुआ। 5310 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई, जिन्हें स्ट्रांगरूम में रखवा दिया गया। लोयन में हवाई फायरिग हुई। कई स्थानों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

सोमवार प्रात: सात बजे 1403 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होने से एक घंटा पहले सुबह छह बजे बूथों पर भीड़ उमड़ी। जिले में 244 प्रधान पदों के 1778 उम्मीदवारों, 20 जिला पंचायत वार्डों के 244 उम्मीदवारों, 473 क्षेत्र पंचायत वार्डों के 2020 उम्मीदवारों तथा ग्राम पंचायत सदस्य पदों के 1268 उम्मीदवारों के लिए मतदान हुआ।

------

यहां हुआ फसाद

लुहारी में एक वोटर के घर तोड़फोड़, लोयन में हवाई फायरिग, डौला में लाठीचार्ज के बाद बाद हंगामा व बली, सिघावली अहीर में पुलिस का लाठीचार्ज, पुलिस के लोयन, सादकपुर जौनमाना में चुनाव में गड़बड़ी का प्रयास करने पर दो एजेंट हिरासत में लिया गया।

--

आला अफसरान का दौरा

एडीजी राजीव सब्बरवाल, मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह व आइजी प्रवीण कुमार ने बूथों पर मतदान का जायजा लिया। डीएम राज कमल यादव, एसपी अभिषेक सिंह, एडीएम अमित कुमार तथा 98 जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में बूथों का भ्रमण करते रहे।

--------

यहां रात नौ बजे तक मतदान

बाणगंगा, शिकोहपुर, खेड़की और तिलपनी गांवों के कई बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन लगने पर रात नौ बजे तक मतदान चला।

--

ऐसी रही मतदान की चाल

प्रात: नौ बजे तक 11.16 फीसद, प्रात: 11 बजे तक 27.5 फीसद दोपहर एक बजे तक 41.7 फीसद, दोपहर तीन बजे तक 57.2 फीसद, शाम पांच बजे तक 68.58 फीसद और शाम छह बजे के बाद तक

कुल 74.84 फीसद वोट डाले गए।

-----------

बागपत ब्लाक में बंपर मतदान

बागपत ब्लाक के 44 गांवों में रिकार्ड 78.10 फीसद मतदान हुआ, जबकि सबसे कम छपरौली ब्लाक के 26 गांवों में 71.19 फीसद मतदान हुआ है।

-----

पिछले साल से मामूली ज्यादा

-अबकी बार पिछले चुनाव के मुकाबले 0.22 फीसद ज्यादा मतदान हुआ है। अब 74.84 फीसद तो गत चुनाव में 74.62 फीसद मतदान हुआ था।

ब्लाकवार मतदान का ब्योरा

ब्लाक प्रतिशत

बागपत 78.10

बड़ौत 71.19

बिनौली 73.28

खेकड़ा 77.65

छपरौली 71.74

पिलाना 76.46

---------------

वर्ष 215 में हुआ था मतदान

ब्लाक प्रतिशत

बागपत 76.20

बड़ौत 71.30

बिनौली 73.06

खेकड़ा 76.33

छपरौली 76.00

पिलाना 76.00

chat bot
आपका साथी