24192 घरों में मिले 5045 लोग टीकाकरण से वंचित

जिले में घर-घर सर्वेक्षण कराकर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण से वंचित रह गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:55 PM (IST)
24192 घरों में मिले 5045 लोग टीकाकरण से वंचित
24192 घरों में मिले 5045 लोग टीकाकरण से वंचित

बागपत, जेएनएन। जिले में घर-घर सर्वेक्षण कराकर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण से वंचित, नियमित टीकाकरण से वंचित और अन्य बीमारियों की खोज की जा रही है। शुक्रवार को 481 टीम ने घर-घर में सर्वेक्षण किया है। 24192 घरों में टीम पहुंची। टीम को कोरोना टीकाकरण वंचित जिनकी 45 वर्ष से अधिक उम्र हैं, ऐसे 5045 लोग मिले हैं। नियमित टीकाकरण से 150 गर्भवती महिलाएं, दो वर्ष से के 332 बच्चे है। कोरोना के लक्षण वाले 177 लोग मिले हैं। इनमें 139 बुखार, 69 सर्दी, जुखाम, कम अवधि में खासी के है। एक टीबी का संदिग्ध मिला है। एसीएमओ डा. भुजवीर सिंह ने बताया कि संदिग्ध मिलने वाले मरीजों की जांच कराई जाएगी। वंचितों का टीकाकरण कराया जाएगा। 10898 लोगों का टीकाकरण किया

जिले में छह सीएचसी के 70 सत्रों में शुक्रवार को टीकाकरण किया गया है। 12100 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 10898 लोगों को टीका लगाया गया है।

एसीएमओ डा. दीपा सिंह ने बताया कि बागपत में 2310, बड़ौत में 2586, बिनौली में 1830, छपरौली में 1040, खेकड़ा में 1400 और पिलाना सीएचसी के क्षेत्र में 1724 को टीकाकरण किया गया है। एंबुलेंस के ईएमटी ने बचाई मरीज की जान

108 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) सुमित सागर ने अपनी सूझबूझ से मरीज के जीवन की रक्षा करने अहम भूमिका अदा की। शुक्रवार को 60 वर्षीय राजेंद्र निवासी बिजरौल को हार्ट अटैक आया था। एंबुलेंस से अस्पताल में ले जा रहे थे, रास्ते में ही सीपीआर दिया, जिससे उनकी सांसे वापस लौट आई। मरीज रास्ते में ही होश में आ गया और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

chat bot
आपका साथी