कोरोना की जंग में 43 गांव हो गए पहली डोज से संतृप्त

कोरोना वायरस जिले के लोगों को छूकर लौट जाएगा क्योंकि वैक्सीन का सुरक्षा टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:44 PM (IST)
कोरोना की जंग में 43 गांव हो गए पहली डोज से संतृप्त
कोरोना की जंग में 43 गांव हो गए पहली डोज से संतृप्त

बागपत, जेएनएन। कोरोना वायरस जिले के लोगों को छूकर लौट जाएगा, क्योंकि वैक्सीन का सुरक्षा टीका युद्ध स्तर पर लग चुका। पहली डोज से जिला संतृप्त होने से जहां कुछ ही दूर है। वहीं जिले के 43 गांव ऐसे हैं, जहां पहली डोज हर व्यक्ति को लग चुकी है। यहां के ग्राम प्रधानों ने प्रमाण पत्र भी दे दिए। अन्य गांवों में भी इसी प्लान से स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है।

जिले में 244 ग्राम पंचायते हैं। इन सभी में युद्ध स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना टीकाकरण करने के लिए पहुंचे रहे हैं। अधिकांश गांवों में पहली डोज करीब-करीब लग चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार जिले के छह सीएचसी क्षेत्र के 43 गांवों अभी तक पहली डोज से संतृप्त हो चुके हैं। इन गांवों में दूसरी डोज भी काफी संख्या में लग चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिनेश कुमार ने कहा कि अक्टूबर के अंत तक या नवंबर के पहले सप्ताह तक जिले के हर गांवों के 18 प्लास के लोगों को पहली डोज का टीकाकरण कर दिया जाएगा। अभी तक हम 43 गांवों को संतृप्त कर चुके हैं। सभी सीएचीस अधीक्षकों इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है। इन गांवों में लग चुकी हैं पहली डोज

बागपत सीएचसी क्षेत्र के फतेहपुर पुट्ठी, संतोषपुर, गौरीपुर हबीबपुर, क्यामपुर, ग्वाली खेड़ा, सूरजपुर महनवा, फैजुल्लापुर, नौरोजपुर गुर्जर, पिलाना सीएचसी क्षेत्र के रतनपुरी, हरसिया, खासपुर, मेवला, शोभापुर, अमरपुर गढ़ी, फतेहपुर, ओगटी, खेकड़ा सीएचसी क्षेत्र के मनसूरपुर, सैदपुर कलां, मेहरामपुर, नंगला बहलोलपुर, हसनपुर मंसूरी, नौरोजपुर एमा, तिगरी, बिनौली सीएचसी पुसार, इदरिशपुर, बड़ौत सीएचसी क्षेत्र के गुराना सभाखेड़ी, कोताना खेड़ी प्रधान, चौबली बोहला, बाम, छछरपुर, फतेहपुर चक, गोपालपुर खड़ाना, आरिपुर खेड़ी, बड़ावद, छपरौली क्षेत्र के बदरखा, कूर्ड़ी, चांदनहेड़ी सहित नौ गांव हैं। प्लानिग से पाया यह मुकाम : डा. सुधीर

--पिलाना सीएचसी अधीक्षक डा. सुधीर कुमार ने बताया कि टीकाकरण के लिए उन्होंने प्लानिग की। आशाओं ने घर-घर सर्वे किया, उसके बाद एएनएम ने टीकारण किया। इस कार्य में राशन डीलर का सहयोग रहा। बाइकों पर लाए बैठाकर और कराया टीकाकरण

--सिघावली अहीर के ग्राम प्रधान सत्यपाल यादव व सिखेड़ा के प्रधान धर्म देव ने कहा कि घर-घर से लाकर लोगों टीकारण कराया। कहरका के प्रधान मुनेंद्र कुमार बाइकों पर बैठाकर लोगों को कैंप में लगाए और टीकाकरण कराया। उनका कार्य सराहनीय रहा। 9721 लोगों को हुआ कोरोना का टीकाकरण

जिले में कोरोना का टीकाकरण 156 सत्रों में किया गया। यह सत्र सभी छह सीएचसी और उसके अंडर में आने वाले स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए।

सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि शनिवार को मेगा टीकाकरण होगा। गुरुवार को भी इसी अभियान के चलते 21400 के लक्ष्य के चलते 9721 लोगों को प्रतिरक्षित किया गया। बागपत में 1962, बड़ौत में 2069, बिनौली में 1650, छपरौली 1500, खेकड़ा में 1330 और पिलाना में 1210 लोगों को टीकाकरण किया गया। सीएमओ ने बताया कि 4081 लोगों को जहां पहली डोज का टीकाकरण हुआ हैं। वहीं 5640 लोगों को दूसरी डोज का वैक्सीनेशन हुआ हैं।

chat bot
आपका साथी