कर्ज चुकाने पर 409 किसानों को मिलेगी 371 लाख रुपये की छूट

उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के कर्जदारों के लिए खुशखबरी। एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने कइछुक 409 किसानों को 371 लाख रुपये की ब्याज में छूट मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:51 PM (IST)
कर्ज चुकाने पर 409 किसानों को मिलेगी 371 लाख रुपये की छूट
कर्ज चुकाने पर 409 किसानों को मिलेगी 371 लाख रुपये की छूट

बागपत, जेएनएन: उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के कर्जदारों के लिए खुशखबरी। एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने पर 409 कर्जदारों को 371.10 लाख रुपये की ब्याज में छूट मिलेगी।

उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड बागपत शाखा वरिष्ठ प्रबंधक सुमित ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उन बकायेदारों को मिलेगा, जिन्होंने 31 मार्च 2013 से पहले कर्ज लेकर 2020 तक नहीं चुकाया। जिन्होंने 30 जून 2013 से पहले कर्ज लिया, लेकिन उनकी मौत हो गई है। उनका ऋण खाता बंद करने को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ ले सकते हैं। कर्जदारों को कर्ज चुकाने को 30 से 100 फीसदी तक ब्याज में छूट मिलेगी।

इस योजना से जहां बैंकों को फायदा होगा वहीं कर्जदारों को कर्ज के जाल से छुटकारा मिल जाएगा। बागपत के 409 बकायेदारों ने 414.31 लाख रुपये कर्ज लिया था, जो ब्याज लगने से अब 1261.61 लाख रुपये हो गया। इस कर्ज को चुकाने पर इन कर्जदारों को रिकार्ड 371.10 लाख रुपये की छूट मिलेगी। उन्होंने किसानों से जल्द कर्ज चुकाकर छूट का फायदा उठाने की अपील की है।

प्रमुख ने हवन से शुरू

किया ब्लाक पर काम

संवाद सहयोगी, खेकड़ा : सोमवार को कामकाज संभालने से पहले प्रमुख रश्मि धामा ने ब्लाक पर पति के साथ हवन कराया। हवन में प्रमुख के साथ बीडीओ स्मृति अवस्थी व स्टाफ कर्मचारियों ने भी आहुतियां दी। इसके बाद प्रमुख ने स्टाफ से परिचय कर एक साथ मिलकर विकास कार्यों को करने के निर्देश दिए। पूर्व प्रमुख जितेंद्र धामा, अजय चौधरी, दिनेश, देवेंद्र धामा, एडवोकेट सुधीर चौहान आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी