आज मेगा टीकाकरण में 34 हजार लोग होंगे प्रतिरक्षित

वैक्सीन की कमी से जूझ रहे जनपद में मंगलवार को 34000 लोगों को कोरोना से प्रतिरक्षित करने का प्लान तैयार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:53 PM (IST)
आज मेगा टीकाकरण में 34 हजार लोग होंगे प्रतिरक्षित
आज मेगा टीकाकरण में 34 हजार लोग होंगे प्रतिरक्षित

बागपत, जेएनएन। वैक्सीन की कमी से जूझ रहे जनपद में मंगलवार को 34000 लोगों को कोरोना से प्रतिरक्षित करने का प्लान तैयार किया गया है। गांवों के स्वास्थ्य केंद्रों पर सत्र लगाकर मेगा टीकाकरण किया जाएगा। कर्मचारियों को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है। शिविर को सफल बनाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिले में मेगा टीकाकरण होगा। इसके लिए ब्लाकवार गांवों में शिविर लगाकर लोगों को कोरोना से प्रतिरक्षित किया जाएगा। बागपत ब्लाक के 18 गांवों में 6700 लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह बड़ौत ब्लाक के 33 गांवों में 7000, बिनौली ब्लाक में 22 गांवों में 6100, छपरौली में 10 गांवों में 4100, खेकड़ा के नौ गांवों में 4100, पिलाना के 22 गांवों में 6100 लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। इन गांवों में स्वास्थ्य कर्मचारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है। शिविरों का निरीक्षण भी किया जाएगा। निर्देशित किया है कि जिस लोगों के टीकाकरण होगा उसकी रिपोर्ट ही आनलाइन अपलोड करेंगे। इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए। 6010 को हुआ टीकाकरण

सोमवार को स्वास्थ्य केंद्रों के 33 सत्रों में टीकाकरण किया गया है। 5200 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 6010 को प्रतिरक्षित किया गया है। बागपत सीएचसी क्षेत्र में 1670, बड़ौत में 1612, बिनौली में 640, छपरौली में 600, खेकड़ा में 680, पिलाना में 808 को टीकाकरण किया गया है। कोरोना से एक संक्रमित, एक्टिव केस हो गए सात

दो दिन के बाद फिर से कोरोना का एक केस मिला है, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन करते हुए इलाज शुरू कर दिया है। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि एक केस मिलने से एक्टिव केस अब सात हो गए हैं। संदिग्धों की जांच की जा रही है। लोगों से सुरक्षा बरतने की अपील की जा रही है। तीसरी लहर को देखते हुए विभाग अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। लोगों को भी अपना ख्याल रखने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी