30 उम्मीदवारों ने छोड़ा जिला पंचायत चुनाव का मैदान

जिला पंचायत सदस्य पदों पर नामांकन वापसी के बाद मैदान में डटे उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:50 PM (IST)
30 उम्मीदवारों ने छोड़ा जिला पंचायत चुनाव का मैदान
30 उम्मीदवारों ने छोड़ा जिला पंचायत चुनाव का मैदान

बागपत, जेएनएन। जिला पंचायत सदस्य पदों पर नामांकन वापसी के बाद मैदान में डटे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। कुल 30 उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान छोड़ा है। अब 20 वार्डों पर 244 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं चुनाव चिन्ह लेने को उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ी रही। हर कोई

मनपसंद चुनाव चिन्ह लेने को बेताब रहा लेकिन चुनाव चिन्हों का आवंटन नियमानुसार किया गया।

निर्वाचन अधिकारी अभिराम त्रिवेदी ने बताया कि वार्ड एक, वार्ड दो से एक-एक नामांकन, वार्ड तीन से तीन, वार्ड सात से दो, वार्ड नौ से दो

नामांकन वापस लिए गए। वार्ड 10 से एक, वार्ड 11 से तीन, वार्ड 12 से एक, वार्ड 13 से तीन, वार्ड 14 से चार, वार्ड 15 से दो, वार्ड 18 से

एक, वार्ड 19 से दो और वार्ड 20 से एक नामांकन पत्र वापस लिया गया है।

--------

इनके बीच होगा चुनाव

-वार्ड एक में छह, वार्ड दो में सात, वार्ड तीन में 13, वार्ड चार में 17, वार्ड पांच में 12, वार्ड छह में 11, वार्ड सात में 22, वार्ड आठ में 17,

वार्ड नौ में 15, वार्ड 10 में 16, वार्ड 11 में 13, वार्ड 12 में 19, वार्ड 13 में 23, वार्ड 14 में 10, वार्ड 15 में चार, वार्ड 15 में पांच, वार्ड 17

में 10, वार्ड 18 में आठ, वार्ड 19 में नौ और वार्ड 20 में सात उम्मीदवार मैदान में हैं जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। रश्मि और मुनेश निर्विरोध चुनीं गई बीडीसी

मवीकलां गांव स्थित क्षेत्र पंचायत खेकड़ा के वार्ड 43 से मुनेश पत्नी महक सिंह व वार्ड 44 से रश्मि धामा पत्नी परमेंद्र धामा निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गईं है। उन्होंने निर्विरोध चुने जाने पर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है। कहा कि विकास कराने में कसर नहीं रखेंगी। सभी वर्गों का सम्मान करेंगे।

-------------------

बाग-17 व 20

आनंद और पवन ने भी बीडीसी पद पर मारा मोर्चा

जागरण संवाददाता, बागपत: काठा गांव स्थित क्षेत्र पंचायत खेकड़ा के वार्ड 46 से आनंद कुमार पुत्र नारायण सिंह व वार्ड 47 से पवन पुत्र नारायण सिंह निर्विरोध चुने गए हैं। निर्विरोध चुने जाने पर उनके समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। वहीं आनंद कुमार तथा पवन ने लोगों का आभार जताते हुए कहा विकास कराने में कसर नहीं रखेंगे।

chat bot
आपका साथी