विश्वविद्यालय की परीक्षा में 28 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

एसपीआरसी कालेज में शनिवार को विभिन्न विषयों की विश्वविद्यालय की परीक्षा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:43 PM (IST)
विश्वविद्यालय की परीक्षा में 28 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
विश्वविद्यालय की परीक्षा में 28 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बागपत, जेएनएन। एसपीआरसी कालेज में शनिवार को विभिन्न विषयों की विश्वविद्यालय की परीक्षा हुई। यहां पर 12 कालेजों का सेंटर बनाया गया था। केंद्र व्यवस्थापक एवं प्राचार्य डा. अनिल कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 580 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 13 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 670 में से 12 और तृतीय पाली में 468 में से तीन अनुपस्थित रहे है। कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया गया है। सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर केंद्र प्रवेश दिया गया है। किसी छात्र जेब में तो किसी छात्रा ने अपनी जेमेट्री बाक्स में मास्क रखा हुआ था। सख्ताई से सभी को मास्क लगाने के लिए निर्देशित किया है। महाविद्यालय के प्रवक्ताओं का पूरा सहयोग रहा। दो केंद्र पर तीन पाली में 1966 परीक्षार्थी उपस्थित

स्नातक परीक्षा के लिए गांधी इंटर व जैन ग‌र्ल्स डिग्री कालेज को केंद्र बनाया गया है। दोनों केंद्र पर तीन पालियों में 1966 परीक्षार्थियों ने शारीरिक शिक्षा की परीक्षा पुलिस की मौजूदगी में दी।

एमएम डिग्री कालेज के अस्थाई जेल बनने के कारण बीते साल भी गांधी विद्यालय इंटर कालेज को स्नातक परीक्षा का केंद्र सीसीएसयू ने बनाया था, जबकि पूर्व की भांति जैन ग‌र्ल्स डिग्री कालेज भी परीक्षा केंद्र रहा। शनिवार को दोनों की केंद्र पर बीए व बीएससी प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष की तीन पालियों में दो दो घंटे में शारीरिक शिक्षा की परीक्षा पुलिस सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न हुई।

एमएम डिग्री कालेज प्राचार्य डा. जगदीश ने बताया कि तीनों पालियों में पंजीकृत 1665 परीक्षार्थियों में 50 अनुपस्थित रहे। 1615 परीक्षार्थियों ने नकलविहीन परीक्षा दी। जैन डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. आरके जैन ने बताया कि पहली पाली में 104, दूसरी में 136 तथा तीसरी पाली में पंजीकृत सभी 111 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

chat bot
आपका साथी