170 ने दी कोरोना को मात, 178 संक्रमित और चार की हुई मौत

बेकाबू होते जा रहे कोरोना के वायरस ने चार लोगों की जान ले ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:54 PM (IST)
170 ने दी कोरोना को मात, 178 संक्रमित और चार की हुई मौत
170 ने दी कोरोना को मात, 178 संक्रमित और चार की हुई मौत

बागपत, जेएनएन। बेकाबू होते जा रहे कोरोना के वायरस ने चार लोगों की जान ले ली है। वहीं 178 लोग संक्रमित हो गए है। राहत की बात यह रही कि 170 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना का प्रकोप कम होने के बावजूद लोगों को संक्रमित करता जा रहा है। सीएमओ डा. आरके टंडन ने कहा कि कोरोना से संक्रमितों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। चार मौत होने से आंकड़ा 93 पर पहुंच गया है। वहीं 178 लोगों के संक्रमित होने से जिले में 6232 लोग पाजिटिव हो गए है। लोगों से यह ही अपील है कि सावधानियां बरते रहे है, तभी संक्रमण से मुक्ति मिल सकती है। बुखार और कोरोना से तीन मौत दहशत

रोशनगढ़ गांव में 28 वर्षीय युवक मिटू पुत्र बुल्ले प्रजापति दो सप्ताह से बुखार से पीड़ित था। आक्सीजन लगातार कम होती जा रही थी। परिजनों का आरोप है कि मेरठ गाजियाबाद सहित जगह-जगह अस्पतालों के चक्कर काटे परन्तु लाखों रुपये खर्च युवक को नहीं बचा पाए है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। गांव में भी शोक की लहर है। वहीं ढिकौली में दो मौते होने से दहशत है। ग्रामीणों ने बताया कि पोस्टमास्टर रामकुमार और व्यक्ति सुभाष की मौत हुई है। टीकाकरण जारी, 1205 ने ली कोरोना की सुरक्षा

कोरोना से बचाव के लिए लोग टीकाकरण कराने के लिए अपना पंजीकरण करा रहे है। वहीं केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा रहे है। शनिवार 1205 लोगों ने कोरोना की सुरक्षा ली। सीएमओ डा. आरके टंडन ने बताया कि 13 सत्रों में 1300 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था। जिसके चलते केंद्रों पर 1205 लोगों ने टीका लगवाया है। उन्होंने बताया कि बागपत सीएचसी को 300 का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 205 को टीका लगा। बड़ौत सीएचसी में 280 को, बिनौली सीएचसी में 180 को, छपरौली सीएचसी में 300 को, खेकड़ा सीएचसी में 150 और पिलाना सीएचसी में 90 को टीकाकरण किया गया है।

chat bot
आपका साथी