मोहकम पहलवान समेत 14 अपराधी जिलाबदर

बागपत जेएनएन। पंचायत में तुगलकी फरमान सुनाने पर चर्चाओं में आए मोहकम पहलवान समेत 14 अपराधि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:15 PM (IST)
मोहकम पहलवान समेत 14 अपराधी जिलाबदर
मोहकम पहलवान समेत 14 अपराधी जिलाबदर

बागपत, जेएनएन। पंचायत में तुगलकी फरमान सुनाने पर चर्चाओं में आए मोहकम पहलवान समेत 14 अपराधियों को और जिलाबदर किया गया है। इनके अलावा दो अपराधियों की जिलाबदर की समय अवधि बढ़ाई गई है।

जिला मजिस्ट्रेट राजकमल यादव की अदालत ने 14 अपराधियों को छह माह के लिए जिलाबदर किया है। इनमें आरोपित मोहकम पहलवान निवासी ग्राम असारा, कय्यूम निवासी ग्राम निवाड़ा, राजेश निवासी ग्राम मीतली, रुपक निवासी ग्राम अहैड़ा, मोहित निवासी ग्राम फुलैरा, सुशील निवासी ग्राम खट्टा प्रहलादपुर, मोनू उर्फ गुल्लू, मनीष निवासी ग्राम वाजिदपुर, अंकित व सचिन निवासीगण ग्राम रंछाड़, खालिद निवासी ग्राम दौझा, पवन निवासी ग्राम घिटौरा, सीताराम निवासी ग्राम तितरौदा, अंकित निवासी ग्राम कहरका शामिल हैं। इनके अलावा तरुण उर्फ डान व रामबाबू निवासीगण ग्राम हेवा की जिलाबदर की छह माह की अवधि और बढ़ाई गई। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज है।

---

बोले थे मोहकम पहलवान - मौलाना साद को कुछ हुआ तो दे दूंगा जान

मोहकम पहलवान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने पिछले वर्ष मौलाना साद के समर्थन में फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया था। पहलवान ने कहा था कि अगर साद को कुछ हुआ तो वह अपना गला काट लेंगे। इस मामले में पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत रमाला थाने में मुकदमा दर्ज किया था। बता दे कि इससे पहले भी मोहकम पहलवान विवादित बयानों के लिए चर्चाओं में रहे हैं। उन्होंने अपने गांव में आयोजित पंचायत में बालिकाओं के जींस पहनने और मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने का बयान दिया था। इस पर तत्कालीन गृहमंत्री ने संज्ञान लिया था।

chat bot
आपका साथी