12164 लोगों ने कराया कोरोना का टीकाकरण

जिले में 12164 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:24 PM (IST)
12164 लोगों ने कराया कोरोना का टीकाकरण
12164 लोगों ने कराया कोरोना का टीकाकरण

बागपत, जेएनएन। जिले में 12164 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया है। स्वास्थ्य केंद्रों पर 156 सत्र लगाए गए थे, जिसमें 22300 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि बागपत में 2028, बडौत में 2953, बिनौली में 1990, छपरौली में 1700, खेकड़ा में 2110 और पिलाना में 148 लोगों को टीकाकरण किया गया। पहली डोज 4512 को और दूसरी डोज 7652 लोगों को टीका लगाया गया। जिले को कोरोना टीकाकरण से संतृप्त करने पर फोकस

स्वास्थ्य विभाग ने जिले को कोरोना टीकाकरण से संतृप्त करने के लिए कदम बढ़ा दिए है। हर उस व्यक्ति को कोरोना से प्रतिरक्षित किया जाएगा, जो वंचित हैं। पहले गांव, फिर शहर कोरोना से टीकाकरण से संतृप्त किया जाएगा। विभाग माइक्रो प्लान तैयार कर रहा है, जिसके अनुसार टीकाकरण दोगुने और तीन गुना स्तर पर किया जाएगा।

कोरोना से बचाव का जहां सबसे बड़ा हथियार मास्क और दो गज की दूरी है, वहीं एक ब्रह्मास्त्र वैक्सीनेशन भी है। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीकाकरण युद्धस्तर पर किया जा रहा है। पहली डोज का टीका लगवाने के लिए लोगों में उत्साह है, लेकिन दूसरी डोज लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं। अब दूसरी डोज का टीकाकरण शत प्रतिशत स्तर पर पहुंचने के लिए शनिवार को लक्ष्य रखा जाएगा, उसको तीन गुना टीकाकरण जिले में होगा। वहीं बुधवार और गुरुवार का दिन भी ऐसा ही प्लान तैयार किया गया है। दोनों दिन लक्ष्य का दो गुना टीकाकरण करना है। इसी लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा। इस प्लान पर कार्रवाई के लिए सीएचसी अधीक्षकों को आदेशित कर दिया गया है। जिला स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार होगा। इसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि जिले को कोरोना टीकाकरण से संतृप्त करने पर फोकस है। पहले गांवों को उसके बाद शहरों में टीकाकरण शतप्रतिशत कराया जाएगा। गांव को संतृप्त करने के बाद उस गांव के प्रधान को सर्टिफिकेट देंगे। फिर उसी तर्ज पर शहरों के वार्डों में काम होगा। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। लक्ष्य के अनुसार ही काम किया जाएगा। दूसरी डोज के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे। 958336 लोगों का किया जा चुका टीकाकरण

जिले में 244 गांव हैं, जिसको संतृप्त करना है। कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हो गया था। अक्टूबर माह तक 958336 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका हैं। इनमें 18 से 60 वर्ष से ऊपर तक के महिला व पुरुषों को वैक्सीनेट किया गया हैं। दूसरी डोज में करीब साढ़े तीन लाख का अंतर है।

chat bot
आपका साथी