ट्रेनों में 104 यात्री मिले बगैर टिकट, वसूला जुर्माना

दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल मार्ग पर रेलवे विभाग ने ट्रेनों में सघन चेकिग अभियान चलाया। इससे ट्रेनों में अफरातफरी मच गई। टीम ने ट्रेनों में 104 यात्री बैगर टिकट पकड़े गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:06 PM (IST)
ट्रेनों में 104 यात्री मिले बगैर
 टिकट, वसूला जुर्माना
ट्रेनों में 104 यात्री मिले बगैर टिकट, वसूला जुर्माना

जागरण न्यूज नेटवर्क, बागपत : दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल मार्ग पर रेलवे विभाग ने ट्रेनों में सघन चेकिग अभियान चलाया। टीम ने ट्रेनों में 104 यात्री बगैर टिकट पकड़े।

मंगलवार को नार्थ रेलवे दिल्ली डिवीजन के सीटीआइ सतीश शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल चेक टीम और आरपीएफ के जवानों ने चेकिग अभियान चलाया। सीटीआइ ने बताया कि ट्रेन नंबर 51917 व 74026 में चेकिग चलाकर 104 यात्री बगैर टिकट मिले, जिनसे 28080 रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान चलाए जाने से टिकट काउंटर पर टिकटों में दो-तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में चेकिग अभियान लगातार चलता रहेगा। बिना टिकट यात्रा करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यात्रियों से ट्रेन में संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर तुरंत रेलवे स्टेशन मास्टर, जीआरपीएफ, आरपीएफ जवानों को जानकारी देने की अपील की।

chat bot
आपका साथी