पीकू सेंटर के लिए 10 वेंटीलेटर उपलब्ध, पांच की होगी खरीद

बागपत जेएनएन। बच्चों पर कोरोना की तीसरी लहर भारी पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इसी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:36 PM (IST)
पीकू सेंटर के लिए 10 वेंटीलेटर उपलब्ध, पांच की होगी खरीद
पीकू सेंटर के लिए 10 वेंटीलेटर उपलब्ध, पांच की होगी खरीद

बागपत, जेएनएन। बच्चों पर कोरोना की तीसरी लहर भारी पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इसी के चलते जिला अस्पताल में 50 बेड का पीकू सेंटर बनाया है। पीकू में 15 वेंटीलेटर होंगे और दस बेड पर 34 डाक्टर समेत कर्मचारियों का स्टाफ तैनात रहेगा। एक सप्ताह में सेंटर तैयार हो जाएगा।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। तीसरी लहर घातक हो सकती है या कम घातक स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियां में जुटा है। जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में पीकू सेंटर यानी पीआइसीयू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) बनाया गया है, यहां काम तेजी से चल रहा है। इस सेंटर में 15 वेंटीलेटर की व्यवस्था रहेगी। स्वास्थ्य विभाग के पास 10 वेंटीलेटर है, लेकिन पांच की खरीद करेंगे। बेड पर आक्सीजन पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। 10 बेड पर डाक्टर समेत कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सभी सीएचसी में दस-दस बेड की व्यवस्था रहेगी। चार सीएचसी में पीकू सेंटर बनाए जाएंगे। कोरोना के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर पीकू सेंटर तैयार हो जाएगा। सभी व्यवस्था दुरुस्त कर ली है। कुछ सामान है, जिसकी खरीदारी होना बाकी है। पीकू सेंटर में 15 वेंटीलेटर रहेंगे, जिसमें विशेषज्ञ डाक्टर होंगे, जिसमें डाक्टर समेत 34 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। 10 वेंटीलेंटर हमारे पास है, पांच की खरीद करेंगे।

--------

पीकू सेंटर में तैनात होंगे डाक्टर और अन्य कर्मचारी

--पीकू सेंटर में 50 बेड का होगा। 10 बेड पर डाक्टर समेत 34 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इनमें छह डाक्टर, एक पीडियाट्रिशियन एमडी, डीसीएच, 10 नर्स, एक नर्स सुपरविजन, दह वार्ड बाय, छह सफाई कर्मचारी, दो फिजियोथेरेपिस्ट, दो ईसीजी व एक्स-रे टेक्नीशियन तैनात किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी