व‌र्ल्ड टॉयलेट डे आज, गांवों में पढ़ाया जाएगा स्वच्छता का पाठ

व‌र्ल्ड टायलेट डे के मौके पर गांवों में खुली बैठक का आयोजन कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:14 AM (IST)
व‌र्ल्ड टॉयलेट डे आज, गांवों में पढ़ाया जाएगा स्वच्छता का पाठ
व‌र्ल्ड टॉयलेट डे आज, गांवों में पढ़ाया जाएगा स्वच्छता का पाठ

बदायूं : व‌र्ल्ड टायलेट डे के मौके पर गांवों में खुली बैठक का आयोजन कराया जाएगा। बैठक में ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी लोगों को खुले में शौच जाने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक कर उनसे शौचालय बनवाने का आग्रह करेंगे। डीएम ने संबंधित अधिकारियों के निर्देश देते हुए कहा है कि इस खास दिन को जागरूकता अभियान के रूप में मनाएं।

सोमवार यानि आज व‌र्ल्ड टायलेट डे मनाया जाएगा। इस खास दिन को स्वच्छ भारत मिशन के नाम किया जा रहा है। डीएम दिनेश कुमार ¨सह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह गांव-गांव जाकर खुली बैठक का आयोजन कराएं। बैठक में ग्रामीणों को बताया जाएगा कि खुले में शौच जाने से कितना नुकसान होता और कौन-कौन सी बीमारियां फैलती हैं। शौच से मुक्ति दिलाने की चर्चा हर बैठक में की जाए। बैठक में यह तय किया जाए कि जो परिवार खुले में शौच करना बंद कर चुके हैं उनको फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया जाए।

chat bot
आपका साथी