यातायात नियमों के पालन पर दिए गुलाब, दूसरों को चेतावनी

यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल भेंट किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:21 PM (IST)
यातायात नियमों के पालन पर दिए गुलाब, दूसरों को चेतावनी
यातायात नियमों के पालन पर दिए गुलाब, दूसरों को चेतावनी

फोटो 19 बीडीएन 15, 16 - एआरटीओ प्रवर्तन ने पुलिस लाइन चौराहे पर चलाया अभियान जागरण संवाददाता, बदायूं : सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत परिवहन विभाग की ने पुलिस लाइन चौराहे पर अभियान चलाया गया। यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल भेंट किए। नियम तोड़ने वालों को चेतावनी दी। राहगीरों को पंपलेट बांटकर नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। वाहनों के कागजात भी चेक किए।

एआरटीओ प्रवर्तन सुहैल अहमद ने यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। कहा कि नियमानुसार सड़क पर चलने से सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनें। बच्चों को जागरूक करें। अच्छी गुणवत्ता ही हेलमेट पहनें। तेज गति से वाहन न चलाएं, ड्राइविग के दौरान कलाबाजी न करें और न ही मोबाइल पर बात करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, अपने लेन में ही वाहन चलाएं, मोड़ पर हॉर्न बजाएं, रात में डिपर का प्रयोग करने का आह्वान किया। आगे वाले वाहन चालक से संकेत न मिलने तक ओवरटेक नहीं करना चाहिए। कोहरे के दौरान फॉग लाइट का प्रयोग करें। घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से पुलिस पूछताछ नहीं करेगी और न ही गवाह बनने को बाध्य किया जाएगा। घायल व्यक्ति का तुरंत उपचार शुरू होगा। अस्पताल के बिल के लिए व्यक्ति को बाध्य नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी