गेहूं खरीद की रफ्तार बढ़ी, 743 मीट्रिक टन खरीदा गया

चुनावी सरगर्मी के बीच गेहूं खरीद की गति बढ़ने लगी है। मंगलवार को विभिन्न क्रय केंद्रों पर 743 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। अब तक 280 किसानों का 2171 क्विटल गेहूं खरीदा जा सका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 01:25 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 01:25 AM (IST)
गेहूं खरीद की रफ्तार बढ़ी, 743 मीट्रिक टन खरीदा गया
गेहूं खरीद की रफ्तार बढ़ी, 743 मीट्रिक टन खरीदा गया

जेएनएन, बदायूं : चुनावी सरगर्मी के बीच गेहूं खरीद की गति बढ़ने लगी है। मंगलवार को विभिन्न क्रय केंद्रों पर 743 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। अब तक 280 किसानों का 2171 क्विटल गेहूं खरीदा जा सका है। प्रशासन दावा तो कर रहा है सभी क्रय केंद्र सक्रिय किए जा चुके हैं, लेकिन पीसीएफ के सेंटरों पर अपेक्षित खरीद नहीं हो पा रही है। डिप्टी आरएमओ प्रकाश नारायण ने बताया कि पीसीएफ के 94 केंद्र खुले हैं, लेकिन अभी तक 11 केंद्रों पर ही खरीद शुरू हो सकी है। उन्होंने बताया कि बिल्सी में केंद्र प्रभारी के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण खरीद बाधित हुई है, जल्द ही यहां खरीद शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए अधिक से अधिक गेहूं की खरीद किए जाने की कोशिश की जा रही है। मंडी समिति में आरएफसी का गेहूं क्रय केंद्र बंद हो गया है। यूपीएसएस के केंद्र इंचार्ज मनोज त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार तक 970 क्विटल गेहूं की खरीददारी की जा चुकी है। मंगलवार को मात्र तीस क्विटल गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य बीस हजार क्विटल गेहूं खरीदने का है जिसमें 5500 कट्टे थे जिसमें 1955 कट्टे भरे हुए हैं। 3545 कट्टे का बारदाना खाली रखा है। वही कृषि उत्पादन मंडी समिति के क्रय केंद्र से इंचार्ज अमान अहमद नदारद थे। सेंटर बंद था, वहां कोई नहीं मिला। खुले में पड़ा गेहूं गाय खाती दिखाई पड़ी। आनंद मिश्रा, पंकज सक्सेना, मदन सिह, किसन पाल सिह, अजय तोमर आदि किसानों ने क्रय केंद्रों की जांच कर किसान के गेहू की तौल करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी