बिजली न आने से ग्रामीण परेशान

संस बिसौली एक घंटे में चार बार बिजली की आंख-मिचौनी से नगरवासी परेशान हैं। इधर ग्रामीण्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 12:04 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 12:04 AM (IST)
बिजली न आने से ग्रामीण परेशान
बिजली न आने से ग्रामीण परेशान

संस, बिसौली : एक घंटे में चार बार बिजली की आंख-मिचौनी से नगरवासी परेशान हैं। इधर, ग्रामीण क्षेत्र में दो चार घंटे ही बिजली चल रही, जिससे फसल सूख रही है। जैसे ही गर्मी बढी, वैसे की बिजली भी नखरे दिखाने लगी। नगर में एक घंटे में चार चार बार बिजली की आवाजाही हो रही है। ऐसा शाम होते ही शुरू हो जाता है। सबसे बड़ी दिक्कत तो बुध बाजार, गदरपुरा और सराय मुहल्लों में हो रही है। चेयरमैन अबरार अहमद ने कहा कि बिजली की आवाजाही के कारण ही जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। इधर, चंदोई, अल्लैहपुर फीडर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए मात्र दो-तीन घंटे ही बिजली दी जा रही है। इसको लेकर बसपा नेता केके उपाध्याय के नेतृत्व में गांव वालों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निस्तारण करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी