बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

नगर पंचायत में एक सप्ताह से हो रही कटौती से परेशान लोगों ने डीएम से शिकायत की। इसमें उन्होंने बिजली व्यवस्था सुचारू करने की मांग की। उपभोक्ताओं के मुताबिक एक सप्ताह से बिजली कटौती हो रही हैं। दो से तीन घंटे भी बिजली सप्लाई नहीं मिल रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:25 AM (IST)
बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत
बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

जेएनएन, कछला (बदायूं): नगर पंचायत में एक सप्ताह से हो रही कटौती से परेशान लोगों ने डीएम से शिकायत की। इसमें उन्होंने बिजली व्यवस्था सुचारू करने की मांग की। उपभोक्ताओं के मुताबिक एक सप्ताह से बिजली कटौती हो रही हैं। दो से तीन घंटे भी बिजली सप्लाई नहीं मिल रही हैं। इलेक्ट्रिक उपकरण ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बच्चे और बुजुर्ग ज्यादातर घरों में रहते हैं। बिजली नहीं आने से क्षेत्र के उद्योग-धंधे ठप हो गए हैं। कई बार बिजली अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं होती हैं। शिकायत करने वालों में करणवीर सिंह, रवि राठौर, महावीर सिंह, मुकेश, किशनपाल, हरि सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी