पिनौनी में दो घंटे बिजली नहीं आ रही

कस्बे में बिजली आपूर्ति के नाम पर मजाक किया जा रहा है। महज दो घंटे बिजली भी नहीं आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 12:41 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 12:41 AM (IST)
पिनौनी में दो घंटे बिजली नहीं आ रही
पिनौनी में दो घंटे बिजली नहीं आ रही

नूरपुर पिनौनी : कस्बे में बिजली आपूर्ति के नाम पर मजाक किया जा रहा है। महज दो घंटे बिजली आ रही है। वो भी किस्तों में। इससे लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है। नूरपुर पिनौनी की आपूर्ति इस्लामनगर बिजलीघर के अल्लैहपुर फीडर से सप्लाई की जाती है जो कि अत्याधिक लोड की मार झेल रहा है।

भाजपा सरकार भले ही चौबीस घंटे बिजली देने का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन धरातल पर स्थिति काफी खराब है। बिजली कटौती से व्यापारी वर्ग परेशान हैं। उद्योग धंधे बंद पड़े हैं। किसानों की कमर मंहगा डीजल तोड़ रही है। बिन बिजली मक्का, गन्ना की फसल मुरझा रही है। फसलों को बचाने के लिए आग उगलती धरती की प्यास बुझाने के लिए लोगों को मजबूरन मंहगा डीजल खरीदना पड़ रहा है। नेता हो या महकमे के अफसर किसी से अल्लैहपुर फीडर की दुर्दशा छुपी नहीं है। ऐसा भी नहीं है कि समस्या इसी वर्ष खड़ी हुई है। सालों से ओवरलोड की स्थिति बनी हुई है। भीषण गर्मी में हर कोई परेशान है। अगर बिजली आपूर्ति के हालात नहीं सुधरे तो जनता आंदोलन करने को मजबूर होगी।

chat bot
आपका साथी