बदायूं में मंदिर की जमीन कब्जा रहे भू-माफिया को पीटा, चप्पल की माला पहनाई

थाना बिल्सी क्षेत्र में जाहरवीर बाबा के मंदिर की जमीन पर हो रहे निर्माण को लेकर शुक्रवार को बवाल हुआ। लोगों ने यहां कब्जा कर निर्माण करा रहे भू-माफिया को घेरकर उसकी पिटाई की। भू माफिया को चप्पलों की माला पहनाई। फिर भू-माफिया को पुलिस को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 01:19 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 01:19 AM (IST)
बदायूं में मंदिर की जमीन कब्जा रहे भू-माफिया को पीटा, चप्पल की माला पहनाई
बदायूं में मंदिर की जमीन कब्जा रहे भू-माफिया को पीटा, चप्पल की माला पहनाई

बदायूं, जेएनएन : थाना बिल्सी क्षेत्र में जाहरवीर बाबा के मंदिर की जमीन पर हो रहे निर्माण को लेकर शुक्रवार को बवाल हुआ। लोगों ने यहां कब्जा कर निर्माण करा रहे भू-माफिया को घेरकर उसकी पिटाई की। भू माफिया को चप्पलों की माला पहनाई। फिर भू-माफिया को पुलिस को सौंपा। कस्बे में इससे तनाव का माहौल है। इसे देखते हुए वहां पुलिस तैनात कर दी है। पुलिस ने भू-माफिया के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है

कस्बे में जाहरवीर बाबा का प्राचीन मंदिर है। मंदिर के आसपास चार बीघा जमीन है। मुख्य सड़क की जमीन होने से इस पर भू-माफियाओं की निगाह रहती है। आरोप है कि कस्बा निवासी अवधेश लड्डा जो कि भू माफिया है। वह इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है। बीते कुछ दिनों से वह मंदिर के आसपास निर्माण करा रहा था। इसकी गुरु गोरखनाथ के भक्तों ने थाना, एसएसपी व डीएम के यहां शिकायत भी की। लेकिन, सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते अवधेश ने निर्माण जारी रखा। शुक्रवार को भी वह मंदिर के पास जमीन पर खड़े होकर कार्य करा रहे थे। यह देखकर लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने पहले काम बंद कराने का प्रयास किया। लेकिन, जब अवधेश नहीं माना तो सभी ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान कुछ युवक चप्पलों की माला लेकर पहुंचे। उन्हें कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन, उन्होंने जबरन अवधेश को चप्पलों की माला पहना दी। फिर भीड़ अवधेश को पीटते हुए थाने ले गई। वहां उसको पुलिस को सौंप दिया। बवाल की सूचना पर इंस्पेक्टर बिल्सी धीरज सोलंकी व सीओ बिल्सी अनिरुद्ध सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अवधेश पर कार्रवाई की बात कह लोगों को शांत कराया। सीओ ने कस्बे में पुलिस का पहरा और बढ़ा दिया है। वायरल हुए वीडियो

बिल्सी में हुई इस घटना के कई वीडियो भी बनाए गए। शुक्रवार को यह वीडियो जिले के वाट्सएप ग्रुप पर घूमते रहे। इस वीडियो में लोग हाथों में चप्पल की माला लिए और अवधेश को पहनाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि चप्पल की माला अवधेश ने तत्काल हटा दी। लेकिन, वीडियो में यह सब कैद हो गया। हालांकि, दैनिक जागरण ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एनआइयू ने भी दी थी सूचना

बिल्सी की मुख्य रोड पर स्थित जाहरवीर बाबा मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की सूचना एलआइयू ने भी दी थी। इसके बाद भी पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। इससे थाना पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। अगर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो मामला इतना बढ़ता ही नहीं। कार्रवाई न होने से ही भू माफिया अवधेश के हौंसले बुलंद हो गए। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि यह बड़ा भू माफिया है। कुछ दिन पहले इसी ने कब्रिस्तान की भूमि पर भी कब्जा करने का प्रयास किया था। तब भी बवाल की स्थिति बन गई थी। वर्जन

मंदिर की मुख्य सड़क वाली जमीन पर भू-माफिया अवधेश कब्जे का प्रयास कर रहा था। कई बार समझाने पर भी जब वह नहीं माना तो भीड़ आक्रोशित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात संभाले। आरोपित अवधेश के खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई की है।

- अनिरुद्ध सिंह, सीओ बिल्सी जाहरवीर महाराज सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड है। जिसका मैं अध्यक्ष हूं। ट्रस्ट मंदिर में पिछले कई दिनों से सुंदरीकरण का कार्य करा रहा है। मुहल्ले के कुछ लोग प्रतिदिन शराब पीने के नाम पर पैसे ले रहे थे, जब गुरुवार को पैसे देने से इन्कार किया तो उन्होंने अन्य लोगों को भड़काकर मेरे खिलाफ माहौल बनाया और अभद्रता की। ट्रस्टी होने के नाते हम वहां पत्थर लगवा रहे हैं। जीर्णशीर्ण हो चुके मंदिर का जीर्णोद्धार करा रहे हैं। मंदिर व मंदिर की संपत्ति ट्रस्ट की है।

- अवधेश लड्डा

chat bot
आपका साथी