किसानों ने डीसीओ का पुतला फूंका

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने दातागंज रोड पर जिला गन्ना अधिकारी का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 05:47 PM (IST)
किसानों ने डीसीओ का पुतला फूंका
किसानों ने डीसीओ का पुतला फूंका

फोटो 18 बीडीएन 2, 3 - बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराने की मांग संसू, सिलहरी : गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने दातागंज रोड पर जिला गन्ना अधिकारी का पुतला फूंका। जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने दो दिन में बकाया गन्ना भुगतान नहीं मिलने पर चक्का जाम की चेतावनी दी। जिला गन्ना अधिकारी पर कार्रवाई की मांग भी की है। जिला उपाध्यक्ष अंकित राठौर ने कहा  कि आंदोलन के बाद हर बार तो हर बार जिला गन्ना अधिकारी केवल आश्वासन देकर टरका देते हैं। अब हमें आश्वासन नहीं चाहिए हमें हमारा हक चाहिए। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी किसानों का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो पा रहा है। 27 जुलाई 2019 को यदु शुगर मिल मालिक पर एफआइआर होने के बाद भी प्रशासन मौन है। इस मौके पर देवेंद्र सिंह, ब्रह्म प्रकाश, अतुल कुमार, विक्रम सिंह, सुरजीत कुमार, ललित कुमार, दिनेश सिंह, वीर बहादुर लाल, वीरेंद्र प्रताप, आलोक पटेल, हरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह पटेल, दुष्यंत सिंह, संजीव कुमार, कन्हैया लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी