दिनभर रही धूप, रात में बढ़ी गलन

शीतलहर के बीच मंगलवार को दिनभर धूप खिली रही लेकिन गलन और ठिठुरन में कोई कमी नहीं आई है। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अभी सर्दी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 12:57 AM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 06:02 AM (IST)
दिनभर रही धूप, रात में बढ़ी गलन
दिनभर रही धूप, रात में बढ़ी गलन

जासं, बदायूं : शीतलहर के बीच मंगलवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन गलन और ठिठुरन में कोई कमी नहीं आई है। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अभी सर्दी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मंगलवार को सुबह मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। बर्फीली हवाओं से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। रात में बसों का आवागमन बंद सा हो जा रहा है, सुबह के वक्त भी रोडवेज बस स्टैंड के आसपास बसों की लंबी कतार दिखाई पड़ी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित होने से अभिभावकों को बहुत राहत रही। पूर्वाह्न करीब 11 बजे धूप निकल आई, इससे लोगों को बहुत राहत मिली। जहां हवा का असर नहीं था वहां तो धूप में गरमाहट मिल रही थी, लेकिन जहां हवा चल रही थी वहां धूप भी असर नहीं कर रही थी। शाम ढलते ही फिर गलन और ठिठुरन बढ़ने लगी। बाजारों में सन्नाटा पसर गया, चौराहों पर भी भीड़भाड़ कम दिखाई पड़ी। अंडा और कोयले की बिक्री जरूर बढ़ गई है। डीएम कुमार प्रशांत ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों के साथ अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जरूरतमंदों को कंबल वितरित कराते रहें। प्रमुख चौराहों और बाजारों में अलाव की व्यवस्था जरूर कराएं। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की तो छुट्टी कर दी गई है, लेकिन शिक्षकों को विद्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद अधिकांश विद्यालयों में शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं। जिले का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को भी मौसम इसी तरह बने रहने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी