मथुरा की महिला से हाईवे पर छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

एक राजनैतिक दल की सदस्यता लेकर शाहजहांपुर से मथुरा अपने घर लौट रही एक महिला से छेड़छाड़ की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 02:14 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 02:14 AM (IST)
मथुरा की महिला से हाईवे पर छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
मथुरा की महिला से हाईवे पर छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

बदायूं : एक राजनैतिक दल की सदस्यता लेकर शाहजहांपुर से मथुरा अपने घर लौट रही एक महिला से आगरा हाईवे पर चार युवकों ने जमकर बदसलूकी की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। चारों आरोपित खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बता रहे थे। घटना की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट की धाराओं में मुकदमा कायम किया है। वहीं अब पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपित उनका मोबाइल व पर्स भी छीनकर ले गए। पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित महिला का अदालत में बयान दर्ज कराया है।

मथुरा के थाना गोवर्धनपुर इलाके में रहने वाली एक महिला 11 नवंबर को कार से अपने दो देवरों के साथ शाहजहांपुर में एक राजनैतिक दल की सदस्यता लेने गई थीं। वहां से 13 नवंबर की सुबह बदायूं होते हुए वापस घर लौट रही थीं। मुकदमे के मुताबिक उझानी कोतवाली इलाके में बुटला पेट्रोलपंप के पास एक कार में सवार चार युवकों ने ओवरटेक करके उनकी गाड़ी रुकवा ली और खुद को फाइनेंस कंपनी का स्टाफ बताते हुए किश्त जमा करने को कहा। विरोध करने पर आरोपितों ने महिला को पीटा और गालीगलौज व छेड़छाड़ की। इस दौरान महिला के कपड़े भी फट गए। तहरीर में यह भी बताया गया कि दो आरोपित एक-दूसरे को सर्वेश व ¨रकू नाम से बुला रहे थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया। इंसेट

पुलिस ने दिए कपड़े

- पीड़िता के कपड़े इतनी बुरी तरह फट गए थे कि कोतवाली उझानी में तैनात एक महिला सिपाही ने उसे अपने कपड़े पहनने को दिए, इसके बाद वह महिला अपने परिजनों के साथ घर लौटी। जबकि शुक्रवार को पुलिस अदालत में बयान कराने के लिए उसे लेकर कोर्ट पहुंची तो बताया कि घर जाकर देखा तो गाड़ी में पड़ा पर्स और मोबाइल भी नदारद था। वर्जन

महिला का अदालत में बयान दर्ज कराया है। अभी तक यही सामने आया है कि गाड़ी फाइनेंस पर ली गई थी और लगभग तीन लाख से ज्यादा बकाया है। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने बदसलूकी की तो उनके खिलाफ केस लिख लिया है। बाकी तफ्तीश में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई होगी।

विनोद कुमार, कोतवाल उझानी

-------------------

chat bot
आपका साथी