स्कूल जा रहे शिक्षक, दाखिला लेने पहुंच रहे बच्चे

कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने 31 अगस्त तक सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। जिले के सभी परिषदीय विद्यालय खोले जा रहे हैं। शिक्षक बुलाए जा रहे हैं और छात्र-छात्राओं के प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:51 PM (IST)
स्कूल जा रहे शिक्षक, दाखिला लेने पहुंच रहे बच्चे
स्कूल जा रहे शिक्षक, दाखिला लेने पहुंच रहे बच्चे

जेएनएन, बदायूं : कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने 31 अगस्त तक सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। जिले के सभी परिषदीय विद्यालय खोले जा रहे हैं। शिक्षक बुलाए जा रहे हैं और छात्र-छात्राओं के प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।

कोरोना संक्रमण के चलते जिले में प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया जा रहा है। लेकिन, कागजी काम पूरा करने को शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय बुलाया जा रहा है। वह कंवर्जन कास्ट अभिभावकों के खाते में भेजने, खाद्यान्न वितरण के अलावा मानव संपदा पोर्टल संबंधी काम हो रहा है। शासन से मिली किताबों को भी कुछ परिषदीय छात्र-छात्राओं को दिया गया हैं। ज्यादातर अभी इससे वंचित हैं। घर रहकर उनकी पढ़ाई भी नहीं हो पा रही। माध्यमिक शिक्षा विभाग के इंटर कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के कक्षा 10 व 11वीं में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। जगह-जगह संचालित की जा रहीं कोचिग

स्कूल-कॉलेजों में क्लासेज पूरी तरह से बंद चल रही हैं लेकिन बहुत से शिक्षक-शिक्षिकाएं उसका फायदा उठा रहे हैं। चोरी से कोचिग का संचालन किया जा रहा है। आलम तो यह है कि शहर के शिक्षक गांवों में जाकर बच्चों को एकत्रित करके पढ़ा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्रवाई की बजाय चुप्पी साधे हुए है। वर्जन.. फोटो 13 बीडीएन 11

बेसिक शिक्षा विभाग के डायरेक्ट के निर्देश पर शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय जा रहे हैं और 12 बिदुओं पर काम चल रहा है। बच्चों को विद्यालय नहीं बुलाया जा रहा है।

- रामपाल सिंह राजपूत, बीएसए। फोटो 13 बीडीएन 12

कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत करने की प्रक्रिया चल रही है। इससे बच्चे आ रहे हैं। शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है और हाथों को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है। - राममूरत, जिला विद्यालय निरीक्षक

chat bot
आपका साथी