3.25 लाख बच्चों को बंटेंगे स्वेटर सात दिन में

कोरोना काल में भले ही छात्र-छात्राएं परिषदीय विद्यालयों में नहीं पहुंच रहे हैं। लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जा रहा है। मध्याह्न भोजन के खाद्यान्न व कंवर्जन कास्ट के अलावा यूनिफार्म का वितरण भी हुआ। अब स्वेटर वितरण की तैयारी है। नामित संस्था गायत्री फूड्स ने इसके लिए एक लाख 65 हजार स्वेटर की आपूर्ति भेजी है। शासन के निर्देशानुसार 29 अक्टूबर तक सौ फीसद बच्चों को स्वेटर वितरण होना है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:12 AM (IST)
3.25 लाख बच्चों को बंटेंगे स्वेटर सात दिन में
3.25 लाख बच्चों को बंटेंगे स्वेटर सात दिन में

जेएनएन, बदायूं : कोरोना काल में भले ही छात्र-छात्राएं परिषदीय विद्यालयों में नहीं पहुंच रहे हैं। लेकिन, सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जा रहा है। मध्याह्न भोजन के खाद्यान्न व कंवर्जन कास्ट के अलावा यूनिफार्म का वितरण भी हुआ। अब स्वेटर वितरण की तैयारी है। नामित संस्था गायत्री फूड्स ने इसके लिए एक लाख 65 हजार स्वेटर की आपूर्ति भेजी है। शासन के निर्देशानुसार 29 अक्टूबर तक सौ फीसद बच्चों को स्वेटर वितरण होना है।

जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 3 लाख 21 हजार 286 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण होना है। इसमें लगभग 50 फीसद स्वेटर मिल चुके हैं। जो कि छह विकास क्षेत्रों के ब्लाक संसाधन केंद्रों पर रखे जा चुके हैं। लेकिन, अभी वितरण शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में सुबह की सर्दी शुरू हो चुकी है। बच्चों को परेशानी हो रही है। बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने बताया कि संबंधित संस्था से लगभग डेढ़ लाख स्वेटर प्राप्त हुए हैं। ब्लाक संसाधन केंद्र पर रखवाए गए हैं। सत्यापन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इनसेट

यह होगी वितरण की प्रक्रिया

ब्लाक संसाधन केंद्रों को मिले स्वेटर का बेसिक शिक्षा विभाग से मिले सैंपल से मिलान होगा। बीडीओ, बीइओ व वरिष्ठ एआरपी सैंपल से स्वेटर की गुणवत्ता का सत्यापन करेंगे। फिर स्वेटर विद्यालयों में भेजे जाएंगे। प्रधानाध्यापक बच्चों को बुलाकर स्वेटर वितरित करेंगे। विकास क्षेत्र प्राप्त स्वेटर

सालारपुर 28,440

उझानी 26,580

दातागंज 26,762

अंबियापुर 27,492

जगत 27,720

सहसवान 28,169

chat bot
आपका साथी