भुगतान न हुआ तो सड़क पर गन्ना डालकर प्रदर्शन करेंगे किसान

किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने मालवीय अध्यापक आवास गृह पर पंचायत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 12:45 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:02 AM (IST)
भुगतान न हुआ तो सड़क पर गन्ना डालकर प्रदर्शन करेंगे किसान
भुगतान न हुआ तो सड़क पर गन्ना डालकर प्रदर्शन करेंगे किसान

जागरण संवाददाता, बदायूं : किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने मालवीय अध्यापक आवास गृह पर पंचायत की। चीनी मिल के गन्ने का अवशेष भुगतान दिए जाने के संबंध में चर्चा की। जल्द भुगतान न दिए जाने पर सड़क पर गन्ना डालने की चेतावनी दी। संगठन के जिला उपाध्यक्ष अंकित राठौर ने कहा कि भ्रष्ट शुगर मिल गन्ना किसानों का शोषण कर रही हैं। किसानों के गन्ने का शेष भुगतान न मिलने की वजह से उनके बच्चों के नाम स्कूल से काटे जा रहे हैं। बिजली विभाग की ओर से जारी आरसी अगर जल्द वापस नहीं हुईं तो किसान आंदोलन करेंगे। जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के कहने पर शुगर मिलें भुगतान नहीं कर रही हैं। अधिकारी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। प्रशासन ने निर्णय नहीं लिया तो किसान अपना गन्ना सड़क पर डालेंगे। डॉ. हाकिम सिंह, कन्हैया सिंह, ओमकार सिंह, नत्थू, भूपेंद्र सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह, आलोक, दुष्यंत कुमार राठौर, पिटू, हरिओम सिंह, तेजपाल, गिरीश सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी