दारोगा की रिपोर्ट में मृत व्यक्ति को दिखाया ¨जदा

चार सितंबर को जो युवती अगवा हुई थी, पुलिस ने उसके मृत पिता को जिंदा दिखा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:24 AM (IST)
दारोगा की रिपोर्ट में मृत व्यक्ति को दिखाया ¨जदा
दारोगा की रिपोर्ट में मृत व्यक्ति को दिखाया ¨जदा

बदायूं : चार सितंबर को जो युवती अगवा हुई थी, पुलिस ने उसके मृत पिता को जिंदा दिखा दिया। जबकि उसके पिता की वर्ष 2011 में मौत हो चुकी है। जो रिपोर्ट दारोगा ने दी है, उसमें लिखा है कि युवती अपने पिता की मर्जी से गई और शादी कर ली। दारोगा ने यह खेल क्यों किया, यह उजागर नहीं हुआ है लेकिन उसकी रिपोर्ट से यह लग रहा है कि पूरा खेल आरोपितों को बचाने के लिए खेला गया है। मजे की बात अफसरों को यह रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। अब जबावदेही के नाम पर पुलिस अफसर भी चुप हैं। वहीं, मुकदमे का वादी असंतुष्ट है।

मामला अलापुर थाना क्षेत्र के एक कस्बा का है। मुकदमे के मुताबिक यहां की एक युवती को फैजान खान नाम का युवक अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया था। आरोप यह था कि फैजान के साथ साकिब, खरीक व उवैस भी थे। घटना को तमंचे के बल पर अंजाम देने की बात भी मुकदमे में कही गई है। घटना चार सितंबर की है, जबकि तहरीर के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। 18 सितंबर को मुकदमा तब लिखा गया, जब युवती का भाई तहसील दिवस में पेश हुआ। वहीं आइजीआरएस पर भी मामले की शिकायत की गई थी। ये हुई कारगुजारी

आइजीआरएस से मामले की जांच आई तो थाने में तैनात दारोगा धर्मपाल ने जांच की। जांच रिपोर्ट में दारोगा ने बताया कि युवती अपने पिता के कहने के मुताबिक दिल्ली गई है और पिता की मर्जी से ही शादी कर ली है। इस मामले की कोई तहरीर भी नहीं मिली है। बाद में पीड़ित पक्ष ने इस जांच से असंतुष्टि जाहिर की तो इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने पुन: यही रिपोर्ट अफसरों को भेजकर आश्वस्त किया कि पहली रिपोर्ट सही है और युवती ने पिता की मर्जी से शादी की है। ऐसे खुला खेल

जिस पिता की मर्जी से पुलिस युवती के शादी करने का दावा लिखापढ़ी में कर चुकी है। उस व्यक्ति की मृत्यु साल 2011 में हो चुकी है। परिजनों के पास संबंधित नगर पालिका की ओर से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र भी मौजूद है। इसमें बताया गया है कि 23 नवंबर 2011 को उस व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में पूरी कहानी क्या रही होगी, इसका अंदाजा लगाना कठिन नहीं है। वर्जन

युवती बरामद हो चुकी है। उसने निकाहनामा भी दिया है। उसका पिता मर चुके हैं, इसकी जानकारी नहीं है। दारोगा मौके पर गए थे, उन्हीं ने यह रिपोर्ट दी थी। फिलहाल उसका मेडिकोलीगल कराया जा रहा है। आगे बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

राजीव कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर अलापुर

chat bot
आपका साथी