सोलर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूर्ण

ब्लॉक क्षेत्र के रिजोला में निर्माणाधीन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक क्षमता वाले प्लांट का काम पूरा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 12:01 AM (IST)
सोलर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूर्ण
सोलर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूर्ण

उसावां : ब्लॉक क्षेत्र के रिजोला में निर्माणाधीन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक क्षमता वाले यूपी सरला सोलर प्लांट में जमीन अधिग्रहण का कार्य समाप्त हो गया है। अब प्लांट के अवशेष कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है। संभवत: जल्द ही प्लांट के लोकार्पण की घोषणा भी जल्द हो सकती है। यहां पर प्लांट की चाहरदीवारी और मॉड्यूल लगने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। प्लांट पावर हाउस का कार्य भी संपन्न हो गया है। संस्था के मैनेजर रामजी ने बताया कि नीलकंठ एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड सोलर प्लांट में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया देख रही थी। इस प्रोजेक्ट को संस्था ने नियमानुसार पूरा कर जमीन संबंधी अभिलेख भी मूल संस्था एस्सल इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी को सौंप दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्लांट पर होने वाली किसी भी प्रक्रिया में अब नीलकंठ संस्था की कोई सहभागिता नहीं है।

chat bot
आपका साथी