सूची न मिलने पर वितरण अधिकारी को फटकारा

राशन वितरण व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने लाभार्थियों की सूची चस्पा नहीं मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:58 PM (IST)
सूची न मिलने पर वितरण अधिकारी को फटकारा
सूची न मिलने पर वितरण अधिकारी को फटकारा

बदायूं : राशन वितरण व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने लाभार्थियों की सूची चस्पा न होने पर वितरण अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने ग्रामीणों को दिए गए राशन को अपने सामने तौल करवाकर देखा। कहा कि मानक के अनुरूप ही वितरण करें। डीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी दुकान पर अगर गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित कोटेदार, वितरण अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें।

रविवार को डीएम सबसे पहले जगत ब्लॉक में राशन की दुकानों का मुआयना करने पहुंचे। वहां पर राशन वितरण तो सही किया जा रहा था, लेकिन दुकान पर लाभार्थियों की सूची चस्पा नहीं थी। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए वितरण अधिकारी नलकूप चालक प्रेमपाल ¨सह को फटकार लगाई। कार्ड धारक बुद्धोदेवी पत्नी महाराम को दिया। खाद्यान्न देखा तो वह सही पाया। गांव मझिया में राशन वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। कहा कि सभी अधिकारियों को पात्र धारकों की सूची भी उपलब्ध कराई गई है। राशन कार्ड हो या नहीं सूची में नाम होने पर राशन दिया जाएगा। कहा कि अन्त्योदय कार्ड धारकों को 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिया जाएगा। पात्र गृहस्थियों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिए जाने का मानक है।

chat bot
आपका साथी