शेखूपुर चीनी मिल में गन्ना की पेराई शुरू

सीएम योगी आदित्य नाथ के सख्त निर्देश का असर यहां भी दिखाई पड़ा। चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:50 PM (IST)
शेखूपुर चीनी मिल में गन्ना की पेराई शुरू
शेखूपुर चीनी मिल में गन्ना की पेराई शुरू

बदायूं : सीएम योगी आदित्य नाथ के सख्त निर्देश का असर यहां भी दिखाई पड़ा। दि सहकारी चीनी मिल शेखूपुर में पेराई सत्र शुरू करा दिया गया। मुख्य अतिथि यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर आयोग के अध्यक्ष बीएल वर्मा और डीएम दिनेश कुमार ¨सह ने विधि-विधान से पेराई सत्र का शुभारंभ किया। धमेई के गन्ना किसान राम सेवक एवं निहाल ¨सह को तौलिया एवं बाल्टी देकर सम्मानित किया।

मिल में पहुंचकर अध्यक्ष वर्मा व डीएम ने हवन में भी हिस्सा लिया। इसके बाद मशीनों को ऑन कर गन्ने की पेराई शुरू की गई। किसानों एवं डनलप मालिकान को भेंट दी गई। चीनी मिल परिसर स्थित सैय्यद बाबा की दरगाह पर जाकर चादरपोशी के साथ शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी किसान रिजेक्ट क्वालिटी का गन्ना न बोएं। अच्छी क्वालिटी का गन्ना बोकर अपनी तथा मिल्स की आय बढ़ाएं। डीएम ने किसानों से कहा कि अच्छी क्वालिटी का गन्ना बोकर चीनी उत्पादक क्षमता बढ़ाएं, जिससे किसानों को अच्छा लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने चीनी मिल के जनरल मैनेजर बीएन ¨सह को निर्देश दिए कि किसानों का पिछला शेष गन्ना भुगतान छह प्रतिशत का जल्द उपलब्ध कराया जाए। जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन, चीनी मिल्स प्रबंध समिति उपाध्यक्ष बलवीर ¨सह यादव, मुख्य कार्यालय अधिकारी सर्वेश कुमार द्विवेदी, मुख्य अभियंता पीके शर्मा, प्रसादी लाल मुख्य रसायन विधि अधिकारी वाईके अग्रवाल, मुख्य गन्ना अधिकारी हरिश्चन्द्र रस्तोगी मौजूद रहे। किसान नेताओं को नहीं बुलाया, जताया आक्रोश

चीनी मिल में पेराई सत्र शुभारंभ अवसर पर आमंत्रित न किए जाने से किसान नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है। भाकियू के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि चीनी मिल प्रबंधक तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। किसानों को बैठने के लिए कुर्सी की बात तो दूर दरी तक नहीं बिछवाई गई। किसानों का अपमान किया गया है। हर साल किसानों को सम्मान मिलता रहा है, लेकिन इस बार सिर्फ अधिकारियों को बुलाकर पेराई सत्र शुरू करा लिया। इसी को लेकर किसानों ने बहिष्कार किया। अगले पेराई सत्र में शुभारंभ के दिन वहीं पर किसान पंचायत की जाएगी। जसवीर, मीलाल, ऋषिपाल, शिशुपाल, भीमसेन, ईश्वरी, जयपाल यादव, वीरेंद्र यादव, होराम ¨सह यादव, श्यामपाल, दयाराम, अफसर अली मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी