बदायूं में फैल्सीपेरम के सात नए मरीज मिले

मलेरिया और फैल्सीपेरम के अब तक सबसे ज्यादा मरीज जगत ब्लाक के गांव जगुआसाई में मिले हैं। इसके बाद भी जिला प्रशासन इस गांव की साफ सफाई को लेकर कतई फिक्रमंद नहीं है। शुक्रवार को जिले में हुई कुल 1613 लोगों की जांच में सात फैल्सीपेरम और 20 मलेरिया के मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 01:39 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 01:39 AM (IST)
बदायूं में फैल्सीपेरम के सात नए मरीज मिले
बदायूं में फैल्सीपेरम के सात नए मरीज मिले

बदायूं, जेएनएन : मलेरिया और फैल्सीपेरम के अब तक सबसे ज्यादा मरीज जगत ब्लाक के गांव जगुआसाई में मिले हैं। इसके बाद भी जिला प्रशासन इस गांव की साफ सफाई को लेकर कतई फिक्रमंद नहीं है। शुक्रवार को जिले में हुई कुल 1613 लोगों की जांच में सात फैल्सीपेरम और 20 मलेरिया के मरीज मिले हैं। इसमें जगत ब्लाक के जगुआसाई गांव में भी एक मरीज फैल्सीपेरम का फिर मिला है। गांव में अब तक फैल्सीपेरम के आठ और मलेरिया के 20 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। गांव के 20 से 25 लोग मलेरिया, फैल्सीपेरम व वायरल बुखार की चपेट में हैं।

मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही चार ब्लाकों को संवेदनशील घोषित कर दिया था। इनमें जगत, समरेर, सलारपुर और वजीरगंज शामिल था। करीब एक महीने से जिले में जो मरीज मिल रहे हैं, उनमें सबसे ज्यादा इन्हीं ब्लाक के गांवों के हैं। इसके बाद भी जिला प्रशासन गांव के लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था नहीं कर रहा है। शुक्रवार के अंक में दैनिक जागरण ने जगुआसाई की दुर्दशा और लोगों की बीमार होने की जानकारी प्रकाशित की थी। गांव में लोग बुखार के डर से घरों से नहीं निकल रहे हैं। गांव में गंदगी के अंबार लगा है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम आकर जांच कर जाती है, लेकिन सफाई कर्मी नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को जगत ब्लाक के जगुआसाई, मूसाझाग और मोहरा एक एक मरीज फैल्सीपेरम का मिला है। इसके अलावा वजीरगंज में तीन और समरेर ब्लाक के गांव में एक मरीज फैल्सीपेरम का मिला है। मलेरिया विभाग द्वारा जिले के 35 स्थानों पर लार्वीसायडल दवा का छिड़काव कराया गया और मच्छरों के लार्वा को तलाश कर उसे नष्ट कराया गया है। डेंगू के दो मरीज मिलने से बढ़ाई निगरानी

जिले में बुधवार तक डेंगू का कोई मरीज नहीं था। लेकिन बुधवर को एक किशोर इसके बाद गुरुवार को एक युवक में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिता बढ़ गई। दोनों मरीजों की निगरानी करने के साथ ही डेंगू के शिकार कहां हुए आदि जानकारी की जा रही हैं। इसके अलावा जिले के संदिग्ध गांवों में टीम भेज कर जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जो लोग कई दिन से बूखार से परेशान हैं, उन्हें जिला अस्पताल लाकर डेंगू की जांच कराई जा रही है। शुक्रवार को टीमें बाजपुर और समरेर के गाव तुलगापुर में रहीं। जहां तकरीब कई लोगों की जांच की गईं। नोएडा से आए युवक ने बरेली में कराई थी जांच

गुरुवार को समरेर ब्लाक के गांव तुलगापुर निवासी 25 वर्षीय युवक में डेंगू की पुष्टि हुई थी। युवक नोएडा से लौट कर घर आ रहा था। तबीयत खराब होने पर उसने बरेली में अपनी जांच कराई। जांच के बाद वह बदायूं के लिए निकल आया। रास्ते में फिर दिक्कत हुई तो वह बदायूं मेडिकल कालेज में भर्ती हो गया। इसके बाद गुरुवार शाम सूचना मिली कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। बरेली आइडीएसपी टीम ने इसकी जानकारी जिले के अधिकारियों को दी। युवक से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह मेडिकल कालेज में भर्ती है। वर्जन

जिन गांवों में मलेरिया और डेंगू के मरीज मिले हैं, वहां लगातार टीमें पहुंच रही हैं। टीमों द्वारा दवा का छिड़काव किया जा रहा है और लोगों को मच्छरदानी लगाने की सलाह दी जा रही है।

- योगेश कुमार सारस्वत, जिला मलेरिया अधिकारी

chat bot
आपका साथी