बाहरवाली के चक्कर में सिपाही बर्खास्त

बाहरवाली से नैन लड़ाते हुए शादी करना एक सिपाही को इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी नौकरी गंवानी पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:49 PM (IST)
बाहरवाली के चक्कर में सिपाही बर्खास्त
बाहरवाली के चक्कर में सिपाही बर्खास्त

बदायूं : बाहरवाली से नैन लड़ाते हुए शादी करना एक सिपाही को इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी नौकरी ही गंवानी पड़ गई। पत्‍‌नी की शिकायत पर एसएसपी ने मामले की जांच कराई। जांच अधिकारी ने जहां आरोपों की पुष्टि की, वहीं बाहरवाली भी खोज निकाली। रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने आचरण नियमावली का पालन न करने एवं शासन द्वारा प्रदत्त क्षमताओं का उपयोग करते हुए आरोपित सिपाही रमेश बाबू को तत्काल बर्खास्त कर दिया।

आरोपित सिपाही रमेश बाबू वर्तमान में अलापुर थाने में तैनात था। पिछले दिनों रमेश की पत्‍‌नी एसएसपी व एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव के सामने पेश हुई और अपने पति रमेश पर आरोप लगाया था कि कोर्ट से विवाह विच्छेदन किए बगैर रमेश ने एक अन्य महिला से शादी कर ली है। एसएसपी ने मामले की पूरी जांच कराई तो पता लगा कि रमेश वाकई में एक महिला से शादी कर चुका है और उसे बतौर पत्नी अपने साथ रखे हुए है। चूंकि कोर्ट द्वारा विवाह विच्छेदन किए बगैर दूसरी शादी करना उत्तर प्रदेश आचरण नियमावली के नियमों का उल्लंघन की श्रेणी में आता है। ऐसे में एसएसपी ने रमेश बाबू को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि आम आदमी से लेकर सरकारी कर्मचारी तक ऐसा नहीं कर सकते। जबकि पुलिस तो अनुशासित बल है, बावजूद इसके अफसरों को गुमराह करके अपनी मनमर्जी करने वाले सिपाही को बर्खास्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी