एसडीएम ने सीज की जेसीबी व तीन ट्रैक्ट-ट्राली

उसावां जेसीबी से अवैध तरीके से मिट्टी का खनन कर रहे लोगों पर एसडीएम ने शिकंजा कसना शु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 02:19 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 02:19 AM (IST)
एसडीएम ने सीज की जेसीबी व तीन ट्रैक्ट-ट्राली
एसडीएम ने सीज की जेसीबी व तीन ट्रैक्ट-ट्राली

उसावां : जेसीबी से अवैध तरीके से मिट्टी का खनन कर रहे लोगों पर एसडीएम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खनन की जानकारी मिलने पर दातागंज एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने अलापुर थाना पुलिस के साथ छापामारी की। कार्रवाई में जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को खनन करते मौके से पकड़ लिया। वाहनों को सीज किया गया हैं जबकि जेसीबी और ट्रैक्टर चालकों पर लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

सोमवार की रात रनसिंह नगला संपर्क मार्ग पर जेसीबी से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। रात्रि 11 बजे इसकी सूचना किसी ने एसडीएम दातागंज को फोन पर दी। इस पर एसडीएम ने उसावां थाना पुलिस को बताना उचित नहीं समझा और वे स्वयं सीओ एसके सिंह व अलापुर थाना पुलिस को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। बताए गए स्थान पर माफिया द्वारा मिट्टी का खनन किया जा रहा था। इस पर एसडीएम ने पुलिस को जेसीबी और ट्रैक्टरों को कब्जे में लेने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी थाना प्रभारी इंचार्ज प्रेमपाल को दी और जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली उसावां थाना पुलिस को सौंप दिए। मंगलवार को जेसीबी और ट्रैक्टर सीज करते हुए पुलिस ने खनन करने वाले आरोपित प्रदीप, सतीश, कुलदीप, किशनपाल और रामू के खिलाफ कोरोना महामारी के नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई की है। उसावां थाना एसओ प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पांच लोगों पर नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई गई है। तीन ट्रैक्टर और जेसीबी सीज की गई हैं।

chat bot
आपका साथी