संक्रमित के भागने की अफवाह, 130 के लिए सैंपल

संवाद सहयोगी दातागंज नगर का कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद अफवाह उड़ी थी कि संक्रमित व्यक्ति घर से भाग गया। पुलिस प्रशासन को नहीं मिला देर रात कोरोना संक्रमित को जिला अस्पताल पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 12:34 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 12:34 AM (IST)
संक्रमित के भागने की अफवाह, 130 के लिए सैंपल
संक्रमित के भागने की अफवाह, 130 के लिए सैंपल

संवाद सहयोगी, दातागंज : नगर का कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद अफवाह उड़ी थी कि संक्रमित व्यक्ति घर से भाग गया। पुलिस प्रशासन को नहीं मिला देर रात कोरोना संक्रमित को जिला अस्पताल पहुंच गया। इसके बाद स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने करोना संक्रमित देर रात उझानी कोविड-हॉस्पिटल में भर्ती कराया। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद प्रांगण में जिला मुख्यालय से आई टीम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, सभासद संक्रमित के परिवार, पुलिस कर्मियों व पालिका के कर्मचारियों समेत 130 का सैंपल लिया गया। नगर के एक ठेकेदार को मुंह का ऑपरेशन करवाना था। इसके लिए बरेली के प्राइवेट डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन की डेट दी गई साथ ही कोरोना की जांच करवाने पर प्राइवेट लैब से रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित को लेने के लिए दातागंज आई। मामला तब फंस गया जब कोरोना संक्रमित को बरेली जांच पर भरोसा नहीं हुआ। 15 दिन पहले बरेली के जिला अस्पताल में इसी करोना संक्रमित ने अपनी जांच कराई थी और जांच रिपोर्ट नॉर्मल आई थी। दूसरी ओर संक्रमित रिपोर्ट आ गई लेकिन बीमारी के लक्षण मरीज में नहीं दिख रहे थे। इस कारण संक्रमित व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से को जिला अस्पताल पहुंच गए। जो ठेकेदार संक्रमित निकले हैं नगर पालिका के साथी ठेकेदार कई लोगों से रोजाना का उठना बैठना रहा है, इससे खलबली मच गई। गुरुवार को नगर के तमाम प्रतिष्ठित लोग जांच करवाने खुद ही नगर पालिका परिषद पहुंच गए। नगर के एक जनप्रतिनिधि के पास भी संक्रमित का उठना-बैठना रहा है। नगर से बाहर होने के कारण उनकी जांच नहीं हो सकी, मगर यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी