तो टपकती छत के नीचे भर्ती होंगे मरीज

जिला अस्पताल में नई इमरजेंसी शुरू करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 12:01 AM (IST)
तो टपकती छत के नीचे भर्ती होंगे मरीज
तो टपकती छत के नीचे भर्ती होंगे मरीज

बदायूं : जिला अस्पताल में नई इमरजेंसी शुरू करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी गई है। इधर, पुरानी इमरजेंसी में वार्ड बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। जबकि यह वार्ड बारिश में टपकता है। ऐसे में इस वार्ड में भर्ती होने वाली मरीजों को बारिश में समस्या का सामना करना पड़ेगा। जबकि उन्हीं दिनों में तमाम बीमारियां फैलती हैं। जिला अस्पताल में तकरीबन डेढ़ सौ मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है। पिछले दिनों बुखार फैलने पर अस्पताल पूरी तरह भर चुका था और बेंचों पर भी इलाज करना पड़ा था। अस्पताल पूरी तरह ओवरलोड होने के बाद हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि आईवार्ड भी खुलवाना पड़ा। साथ ही रैनबसेरे में भी नए बेड मंगवाकर डाले गए थे। ऐसे हालात पुन: न बनें, इसके लिए जहां नई इमरजेंसी की मरम्मत कराकर उसे खुलवाया जा रहा है। वहीं पुरानी इमरजेंसी को वार्ड का रूप देने की तैयारी भी हो चुकी है। जबकि यह वार्ड बारिश में टपकता है। ऐसे में मरीजों के लिए यहां नई समस्या खड़ी हो जाएगी। वर्जन

पुरानी इमरजेंसी को वार्ड बनाने की तैयारी चल रही है। हालांकि इससे पहले नई इमरजेंसी शुरू कराई जाएगी। जरूरी नहीं है कि वहां वार्ड ही बने। अगर टपकता है तो मरम्मत कराने के बाद वार्ड बनाया जाएगा।

डॉ. बीबी पुष्कर, सीएमएस

---------------

chat bot
आपका साथी