अब सभी ढाबे और होटलों पर चस्पा की जाएगी रेट लिस्ट

भी ढाबा रेस्टोरेंट होटल संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 11:38 PM (IST)
अब सभी ढाबे और होटलों पर चस्पा की जाएगी रेट लिस्ट
अब सभी ढाबे और होटलों पर चस्पा की जाएगी रेट लिस्ट

जागरण संवाददाता, बदायूं : ढाबे और होटलों पर जाने वाले ग्राहकों से अधिकांश संचालक मनमाने रेट वसूलते हैं। अब ऐसा नहीं चल पाएगा, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेट लिस्ट अनिवार्य करने की योजना तैयार की है। सभी ढाबा, रेस्टोरेंट, होटल संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। इसकी मॉनीटरिग के लिए टीमों का गठन किया है। किसी भी होटल, रेस्टोरेंट या फिर ढाबे पर अगर यह लिस्ट नहीं मिली तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। शहर से लेकर जिले भर में जगह-जगह चल रहे होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट पर ग्राहक जब खाना खाकर बिल मांगते हैं तो उनसे मनमानी रकम मांगने पर कई बार विवाद होता है। मारपीट होने पर पुलिस तक मामला पहुंचता है। इन घटनाओं को रोकने के लिए जिला अभिहीत अधिकारी ने सभी टीमों का गठन करके निर्देश दिए हैं कि किसी भी होटल, ढाबा या रेस्टोरेंट पर रेट लिस्ट सूची चस्पा नहीं मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

वर्जन ..

सभी ढाबा, होटल और रेस्टोरेंट पर रेट लिस्ट चस्पा कराने कराई जा रही है। इससे ग्राहकों और संचालकों के बीच विवाद पैदा नहीं होगा। इस संबंध में अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं। जांच के दौरान निर्देशों की अवहेलना पर कार्रवाई होगी।

- चंद्रशेखर मिश्रा, जिला अभिहीत अधिकारी

chat bot
आपका साथी