हसनपुर गांव, जहां बिना बारिश के भी रहता जलभराव

प्रधान व सचिव की लापरवाही के कारण गांव का मुख्य मार्ग नाले के पानी व कीचड़ से अटा पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 09:32 AM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 09:32 AM (IST)
हसनपुर गांव, जहां बिना बारिश के भी रहता जलभराव
हसनपुर गांव, जहां बिना बारिश के भी रहता जलभराव

बदायूं : प्रधान व सचिव की लापरवाही के कारण गांव का मुख्य मार्ग नाले के पानी व कीचड़ से अटा पड़ा है। इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव से लेकर डीएम तक शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

मुख्य मार्ग की कीचड़ खत्म होने का नाम नहीं ले पा रही है, जबकि अधिकांश लोगों द्वारा इस मार्ग से निकलना होता है। विकास क्षेत्र समरेर की ग्राम पंचायत मल्लापुर का मजरा हसनपुर ग्रामीण गांव के लोगों ने डीएम भेजे पत्र में कहा कि गांव के मुख्य मार्ग सालों से कीचड़ दूषित पानी से अटा पड़ा है। पानी से होकर महिलाएं पुरुष बच्चे कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है। इस बरसात के मौसम में दूषित पानी व कीचड़ ने विशाल रूप धारण कर लिया है। जिससे उनके पैरों में चर्म रोग हो जाते हैं। गांव हसनपुर में बरात आने से पूर्व में ग्रामीण इस कीचड़ में ईंट पत्थर डालकर रास्ता निकलने को बनाते हैं। घरों से निकलने वाला दूषित पानी सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण मुख्य मार्ग तालाब का रूप धारण कर लेता है। ग्रामीण रियासत अली, शमशाद अली, हसन अली, मुहम्मद जुबेर, राहुल गुप्ता, दुष्यंत यादव, राजपाल शर्मा, रमेश, नन्हे, कल्लू आदि ने डीएम से शिकायत कर समस्या का निदान कराने की मांग की है। इनसेट

दिक्कत

- ग्रामीणों को निकलने में हो रही भारी परेशानी

- शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार

- ग्रामीण इस कीचड़ में ईंट पत्थर डालकर रास्ता निकलने को बनाते हैं

chat bot
आपका साथी