बिसौली में नहीं निकलेगा जुलूसे मोहम्मदी

जश्ने ईद मीलादुन्नबी के सिलसिले में मस्जिद विलाल के इमाम शादाब रजा उवैसी की सदारत व मौलाना इफ्तखार हुसैन अशरफी की सरपरस्ती में बैठक हुई। उलामा ए किराम ने कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार अमन व शांति के दूत पैगंबर हजरत मौहम्मद साहब के जन्म दिन 30 अक्टूबर के उपलक्ष में निकलने वाला जुलूस मोहम्मदी इस वर्ष नहीं निकालने का फैसला लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:52 AM (IST)
बिसौली में नहीं निकलेगा जुलूसे मोहम्मदी
बिसौली में नहीं निकलेगा जुलूसे मोहम्मदी

जेएनएन, बिसौली (बदायूं): जश्ने ईद मीलादुन्नबी के सिलसिले में मस्जिद विलाल के इमाम शादाब रजा उवैसी की सदारत व मौलाना इफ्तखार हुसैन अशरफी की सरपरस्ती में बैठक हुई। उलामा ए किराम ने कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार अमन व शांति के दूत पैगंबर हजरत मौहम्मद साहब के जन्म दिन 30 अक्टूबर के उपलक्ष में निकलने वाला जुलूस मोहम्मदी इस वर्ष नहीं निकालने का फैसला लिया है। शादाब रजा उवैसी ने बताया कि इस साल पूरी दुनिया कोरोना से ग्रस्त है। इसलिए तमाम आशिकाने मुस्तफा अपने आका की गुलामी का सबूत अपने आका के फरमान के मुताबिक इंसानी जानों की हिफाजत करते हुए घरों पर इबादत व दुआ, नात, व सलातो सलाम का एहतेमाम करेंगे। यहां मौलाना आमिल रजा, जामा मस्जिद के इमाम आफाक रजा, हाफिज इज्जत अली, मौलाना रफीक खां, हाफिज अहमद हुसैन, हाफिज मजहर खां आदि मौजूद रहे। उधर, पुलिस चौकी में शांति कमेटी की बैठक में बारहवफात त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर विचार किया गया। कोतवाल पंकज लवानिया ने कहा कि किसी को भी शरारत करने की छूट नहीं होगी। चौकी इंचार्ज धनंजय पांडे एवं नगर के मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद रहे। संसू, कुंवरगांव : उप निरीक्षक शाहनाज हैदर जैदी ने बारावफात के त्योहार को लेकर ग्राम दुगरैया में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। कोरोना महामारी के चलते लगे प्रतिबंधों से अवगत कराते हुए कहा कि नियमों का पालन करके घरों में ही त्योहार में मनाएं।

chat bot
आपका साथी