बदायूं में ईद की नमाज अदा कर की कोरोना से मुक्ति की दुआ

कोरोना क‌र्फ्यू के बीच शुक्रवार को ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। रोजेदारों ने नमाज अदा कर दुनिया से कोरोना संक्रमण के खात्मे की दुआ की। जामा मस्जिद ईदगाह में पांच-पांच लोगों ने ईद की नमाज अदा की। वहीं लोगों ने भी सार्वजनिक नमाज पढ़ने के बजाय घर पर ही नमाज अदा की। एक दूसरे से भी गले लगकर बधाई देने की जगह फोन व इंटरनेटमीडिया से ईद की मुबारकबाद दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 12:35 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 12:35 AM (IST)
बदायूं में ईद की नमाज अदा कर की कोरोना से मुक्ति की दुआ
बदायूं में ईद की नमाज अदा कर की कोरोना से मुक्ति की दुआ

बदायूं, जेएनएन : कोरोना क‌र्फ्यू के बीच शुक्रवार को ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। रोजेदारों ने नमाज अदा कर दुनिया से कोरोना संक्रमण के खात्मे की दुआ की। जामा मस्जिद, ईदगाह में पांच-पांच लोगों ने ईद की नमाज अदा की। वहीं, लोगों ने भी सार्वजनिक नमाज पढ़ने के बजाय घर पर ही नमाज अदा की। एक दूसरे से भी गले लगकर बधाई देने की जगह फोन व इंटरनेटमीडिया से ईद की मुबारकबाद दी।

ईद पर हालात पिछली साल की तरह ही दिखाई दिए। तब लाकडाउन लगा हुआ था। वहीं इस बार कोरोना क‌र्फ्यू रहा। अलविदा की सामूहिक नमाज भी नहीं हो सकी थी। शहर की जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में भी पांच-पांच लोगों ने नमाज पढ़ी। कोरोना क‌र्फ्यू में दुकानें बंद होने से लोग इस बार भी ईद की विशेष तैयारी नहीं कर सकें। सिर्फ ईद पर घरों में बनने वाले पकवान आदि की खरीदारी ही लोग कर सके। पिछले दिनों सामूहिक भीड़ जुटने को लेकर पुलिस की फजीहत हो गई थी, इसलिए आज अधिकारी पूरी तरह चौकन्ना रहे। त्योहार शांतिपूर्ण गुजर जाने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। ईद पर रखा कोरोना गाइडलाइन का ध्यान

संस, बिसौली : ईद उल फितर का त्योहार नगर व क्षेत्र में सादगी से मनाया गया। रोजेदारों ने घरों पर रहकर ही ईद की नमाज अदा की। नगर स्थित कादरी मस्जिद में इमाम अहमद रजा, मस्जिद बिलाल में शादाब रजा ओवैसी, नफीस मस्जिद में हाफिज मजहर खान, मरकज वाली मस्जिद में नसीम अख्तर कासमी, मदीना मस्जिद में मौलाना रफीक खान व मदरसा फैजाने रजाए मुस्तफा में कारी इफ्तेखार अहमद अशरफी ने ईद की नमाज अदा कराई। सीओ विनय कुमार सिंह चौहान व कोतवाल राजीव शर्मा सुबह से ही दल बल के साथ नगर की गलियों में घूमते रहे। रोजेदारों ने घर पर ही अदा की नमाज

संस, बिल्सी : नगर में कोरोना के चलते इस बार भी ईद पर सामूहिक नमाज नहीं हुई। रोजेदारों ने घर पर ही स्वजन संग नमाज अदा की। प्रधान हैदर अली ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए घर पर नमाज अदा करना सबके लिए बेहतर रहा। शाहनवाज अल्वी ने कहा कि देश व देशवासियों की सुरक्षा के लिए घर में ही नमाज अदा करना बेहतर रहा। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि नगर में कहीं भी किसी ने सामूहिक नमाज नहीं पढ़ी। थाना प्रभारी धीरज सिंह सोलंकी एवं चौकी प्रभारी केपी सिंह पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। कोरोना क‌र्फ्यू के बीच सादगी से मनी ईद

संसू, सैदपुर : कोरोना क‌र्फ्यू के बीच सादगी के साथ ईद मनाई। पिछले साल की तरह इस साल भी ईदगाह में भी सामूहिक नमाज नहीं हो सकी। नगर पंचायत की ओर से साफ सफाई के साथ जगह जगह पानी के टैंकर लगाए गए। अंजुमन रजाए मुस्तफा के सदर जाहिद हुसैन कुरैशी व सैदपुर चैयरमैन आयशा विकार खां ने कस्बाइयों को ईद की मुबारकबाद देते हुए लोगों से अपील की सड़कों पर भीड़ न लगाएं, पुलिस का सहयोग करें। सभी लोग अल्लाह से दुआ करें कि कोरोना महामारी से लोगों को जल्द निजात मिले। बिसौली सीओ विनय कुमार चौहान ने जायजा लिया। कोरोना के खात्मे और अमन चैन की दुआ की

संसू, उझानी : कोरोना वायरस को देखते हुए नगर की सभी मस्जिदों में अलग-अलग पांच व्यक्तियों ने नमाज अदा की। मुल्क की तरक्की व कोरोना जैसी महामारी का समूल नष्ट करने की अल्लाह ताला से दुआ की गई। नए वस्त्र पहनकर घरों में नमाज अदा की गई, वहीं जजीज व्यंजन बनाए गए। कछला रोड, बिल्सी रोड, कुरैशियान मस्जिद में पांच-पांच लोगों ने नमाज अदा कर देश, समाज की तरक्की व कोरोना महामारी बीमारी के खात्में को अल्लाह ताला से दुआ गई। इस मौके पर डॉ. वसीम उद्दीन, डॉ नईमुद्दीन, अनजार अहमद, अकबर राईन, हाजी दीन मुहम्मद सैफी, नफीस अहमद सैफी, शौकत सैफी, जमीर अहमद, जीमल अहमद, गट्टू पहलवान, अमीर अहमद, सुहैल, शाहआलम, रहीस अहमद बाबू अंसारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी