पोलिग पार्टियां पहुंचीं, 156 बूथों पर आज होगा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त सीटों पर शनिवार को मतदान होगा। इसके लिए बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इसमें मतदाता एक जिपं सदस्य तीन बीडीसी दो प्रधान और 140 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए वोट डालेंगे। मतगणना 14 जून को होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 12:32 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 12:32 AM (IST)
पोलिग पार्टियां पहुंचीं, 156 बूथों पर आज होगा मतदान
पोलिग पार्टियां पहुंचीं, 156 बूथों पर आज होगा मतदान

बदायूं, जेएनएन : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त सीटों पर शनिवार को मतदान होगा। इसके लिए बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इसमें मतदाता एक जिपं सदस्य, तीन बीडीसी, दो प्रधान और 140 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए वोट डालेंगे। मतगणना 14 जून को होगी। ब्लाक मुख्यालयों से शुक्रवार सुबह पोलिग पार्टियों की रवानगी हुई। इसका जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम दीपा रंजन व एसएसपी संकल्प शर्मा ने जायजा लिया।

ब्लाक मुख्यालयों पर शुक्रवार सुबह दस बजे से पोलिग पार्टियों की रवानगी शुरू हुई। चुनाव सामग्री व मतपेटिकाओं के साथ पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई। पोलिग पार्टियों की रवानगी के समय जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम व एसएसपी ने उझानी ब्लाक पहुंचे। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के अफसरों और कर्मियों को निष्पक्ष मतदान कराने के निर्देश दिए। उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस व प्रशासनिक टीम निगरानी करती रहेगी। डीएम ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए मतदान में कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए। थर्मल स्क्रीनिग के बाद सामान्य तापमान होने पर ही मतदाताओं को प्रवेश दिया जाए। अधिक तापमान पर मतदाताओं को वहीं बैठाकर थोड़ी देर बाद प्रवेश दें। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें और शारीरिक दूरी का ध्यान रखे। मतदाता वोट डालकर सीधे घर को जाएं। बूथ के बाहर न अनावश्यक भीड़ न लगाई जाए।

इन सीटों पर पड़ेंगे वोट

जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 32 पुसगवां, बीडीसी के लिए सहसवान, समरेर और म्याऊं ब्लाक क्षेत्र की तीन सीट, प्रधान पद के लिए कादरचौक ब्लाक के बाराचिर्रा और अंबियापुर ब्लाक के गुधनी में चुनाव कराया जा रहा है। नौ ब्लाक में 140 ग्राम पंचायत सदस्य सीटों पर मतदान होगा। इनसेट ::

मतदान के लिए दिए 17 विकल्प

मतदाताओं को वोट डालने के लिए 17 विकल्प दिए गए हैं। इनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, राज्य, केंद्र, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकाय, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त संपत्ति अभिलेख, फोटोयुक्त किसान बही, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख, फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, शस्त्र लाइसेंस, दिव्यांग प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड, सांसद, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र इनमें से कोई भी पहचान पत्र दिखाकर मतदान किया जा सकेगा। बिल्सी से 55 बूथों के लिए रवाना हुई पोलिग पार्टियां

फोटो 11 बीडीएन 6

संस, बिल्सी : जिला पंचायत सदस्य पुसगवां, ग्राम प्रधान गुधनी समेत 15 ग्राम पंचायत सदस्य की सीटों पर शनिवार को मतदान होगा। इसके लिए नगर के बाइपास मार्ग स्थित गल्ला मंडी से 55 बूथों के लिए पोलिग पार्टियां रवाना हुईं। इस मौके पर एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया, एसडीएम राधे श्याम बहादुर सिंह, सीओ अनिरुद्ध सिंह, पूर्ति अधिकारी संजय चौधरी, कोतवाल धीरज सोलंकी मय फोर्स के मौजूद रहे।

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के दिए निर्देश

संसू, आसफपुर : विकास खंड मुख्यालय से पोलिग पार्टियों की रवानगी की गई। तहसीलदार बिसौली दीपक कुमार चौधरी व सीओ बिसौली विनय चौहान ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बिसौली में 13 ग्राम पंचायतों में पड़ेंगे वोट

फोटो 11 बीडीएन 8

संस, बिसौली : ब्लाक की 13 ग्राम पंचायतों में रिक्त 59 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा। इसके लिए शुक्रवार सुबह ब्लाक मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। क्षेत्र के ग्राम पिवारी, नसरोल रायपुर कलां, बेहटा पाठक, चनी, सिद्धपुर कैथौली, रतनपुर, पीपरी रघुनाथपुर परौली, सर्वा, अजनाबर, अतरपुरा व पनवाड़ी ग्राम पंचायतों में 59 सदस्य पद रिक्त हैं। एडीओ पंचायत अशोक मौर्य ने पोलिग पार्टियों को रवाना किया।

chat bot
आपका साथी