पुलिस और दुकानदारों में चलती रही लुकाछिपी

सहालग चल रहा है। ईद और अक्षय तृतीया का त्योहार करीब है। इससे लोगों की जरूरतें बढ़ गई हैं। कोरोना क‌र्फ्यू में दुकानदार शटर उठाकर ग्राहकों को दुकान में बुला रहे हैं। बाहर एक व्यक्ति निगरानी के लिए बैठ रहा है। पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मचती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:54 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:54 AM (IST)
पुलिस और दुकानदारों में चलती रही लुकाछिपी
पुलिस और दुकानदारों में चलती रही लुकाछिपी

बदायूं, जेएनएन : सहालग चल रहा है। ईद और अक्षय तृतीया का त्योहार करीब है। इससे लोगों की जरूरतें बढ़ गई हैं। कोरोना क‌र्फ्यू में दुकानदार शटर उठाकर ग्राहकों को दुकान में बुला रहे हैं। बाहर एक व्यक्ति निगरानी के लिए बैठ रहा है। पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मचती है। कहने को सब कुछ बंद है। लेकिन, जरूरत की हर वस्तु मिल जा रही है। बुधवार दोपहर शहर का जायजा लेने निकले एसएसपी संकल्प शर्मा ने भाजपा के एक बड़े नेता के भाई को कपड़े की दुकान खुलने पर पकड़ा। पुलिस उसे पकड़कर सदर कोतवाली ले गई।

शहर में कोरोना क‌र्फ्यू में बढ़ रही चहल-पहल से संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन, लोग संभलने को तैयार नहीं है। बाजार में दुकानदार आधे शटर के साथ दुकानें खोलकर पुलिस प्रशासन के साथ लुकाछिपी खेलते नजर आ रहे है। बुधवार को कोरोना क‌र्फ्यू का जायजा लेने एसएसपी संकल्प शर्मा पुलिस फोर्स के साथ शहर में निकले। बड़ा बाजार के निरीक्षण में एक कपड़ा की दुकान आधे शटर के साथ खुली मिली। एसएसपी ने दुकानदार को पकड़वाया। दुकानदार ने स्वयं को एक बड़े भाजपा नेता का भाई बता पुलिस टीम से नोकझोंक की। इस पर पुलिस उसे फटकारते हुए जीप में डाल ले गई। मामला नेता तक पहुंचा तो उन्होंने गलती की क्षमा मांगते हुए भाई को छोड़ने की बात कहीं। इस पर पुलिस को नेता के भाई को चेतावनी देकर छोड़ा। शहर में इसकी चर्चा रही।

लोगों से की गाइडलाइन का पालन करने की अपील

बिल्सी : सीओ अनिरुद्ध सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी, कस्बा इंचार्ज केपी सिंह ने मंगलवार शाम नगर के थाना मोड़ से लेकर मुख्य बाजार होते हुए गांधी ग्राउंड तक पैदल मार्च किया। लोगों और व्यापारियों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। कोरोना क‌र्फ्यू में घूम रहे लोगों के काटे चालान

वजीरगंज : थाना पुलिस ने कोरोना क‌र्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए। बुधवार को पुलिस की कार्रवाई से बाजार में मौजूद भीड़ इधर-उधर गलियों में भाग गई। कस्बा इंचार्ज शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पांच दुकानदारों के अलावा अनावश्यक घूम रहे लोगों के चालान काटे गए। साप्ताहिक बाजार में दरकिनार हुई गाइडलाइन

मुजरिया : थाना क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार का रुप कोल्हाई से समसपुर बल्लू वाले मार्ग पर सब्जी के दुकानदारों का जमावड़ा रहा। यहां गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जाती रहीं। पुलिस भी अनजान बनी रही। क‌र्फ्यू में खुली दुकानों को पुलिस ने कराया बंद

मूसाझाग : कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान दुकानें खुलने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। एसआइ यशपाल यादव और कांस्टेबल अर्जुन चौधरी ने दुकानें बंद कराई और अनावश्यक घूम रहे लोगों को खदेड़ा। बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालान, वसूला जुर्माना

सैदपुर : कस्बा इंचार्ज शैलेंद्र कुमार कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ चार दुकानदारों के अलावा मास्क न लगाने वाले दो बाइक सवारों को पकड़कर उनके चालान काटे। ईद के त्योहार को करीब देखते हुए पुलिस दिनभर गश्त करती दिखी।

chat bot
आपका साथी