ठेलों पर शराब पीते दो दर्जन से अधिक लोग पकड़े

ठेले-खोमचों और अनाधिकृत होटलों में शराब पीने वालों की धरपकड़ के लिए रविवार को अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:45 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:45 AM (IST)
ठेलों पर शराब पीते दो दर्जन से अधिक लोग पकड़े
ठेलों पर शराब पीते दो दर्जन से अधिक लोग पकड़े

बदायूं : ठेले-खोमचों और अनाधिकृत होटलों में शराब पीने वालों की धरपकड़ के लिए रविवार को जिलेभर में रविवार शाम अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों मयकशों को पकड़कर शांतिभंग की कार्रवाई की गई। सदर कोतवाली पुलिस ने सबसे ज्यादा शराबियों पर कहर बरपाते हुए 25 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई अमल में लाई है।

शहर समेत जिलेभर में तमाम ऐसे स्थान हैं, जहां लोग अपने घर परिवार से चोरी-छिपे आकर शराब पीते हैं। रविवार को ऐसे स्थानों पर पुलिस ने छापामारी शुरू की तो

बिसौली कोतवाली पुलिस ने 20 लोगों को दबोचा। वहीं बिल्सी पुलिस द्वारा छह तो उघैती पुलिस ने 12 लोगों को अवैध जगहों पर दारूबाजी करते हुए पकड़ लिया। इस्लामनगर पुलिस ने आठ, सिविल लाइंस ने 12 बिनावर ने आठ और कुंवरगांव थाना पुलिस ने 22 लोगों की धरपकड़ की है। उझानी ने भी 22 लोग पकड़े तो उसहैत ने आठ व उसावां और मूसाझाग ने दो-दो शराबी पकड़ लिए। कादरचौक पुलिस ने 12 और दातागंज व अलापुर ने आठ-आठ लोगों को पकड़ा है। वहीं सबसे ज्यादा 25 शराबी सदर कोतवाली पुलिस ने पकड़े हैं। इन सभी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई। ठेकों में खुल गईं कैंटीन

- देसी शराब के कई ठेकों में शहर में कैंटीनें खुल गई हैं। रिकार्ड में शहर में एक बार और दो कैंटीन हैं लेकिन पनबड़िया, नवादा, मंडी समिति समेत कई स्थानों पर चल रहीं भट्ठियों में अवैध कैंटीनें खुल गई हैं। जहां पनबड़िया इलाके की कैंटीन तकरीबन छह महीने पहले शहर में तनाव की वजह बनी। वहीं मंडी समिति कैंटीन पर भी दारू पीकर निकल रहे एक युवक को गोली मारी जा चुकी है। जबकि नवादा की कैंटीन में बैठकर शराब पीने वालों पर भी पिछले दिनों ठेके में हुई चोरी का पुलिस को शक है। हालांकि इन अवैध कैंटीनों पर पुलिस नजरें इनायत किए रहती है। इसके अलावा भी देहात इलाकों में तमाम ऐसे स्थान हैं। जहां अवैध कैंटीनें बन चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी